Russia-Ukraine War: रूस के यूक्रेन (Ukraine) पर हमले रूक नहीं रहे हैं. हालिया जानकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन अपार्टमेंट बिल्डिंग पर हमला किया है. इस हमले के बाद अपार्टमेंट बिल्डिंग में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक (Andriy Yermak) ने बताया कि चासिवयार (Chasiv Yar) शहर के दोनेत्स्क इलाके (Donetsk Region ) का ये हमला "एक और आतंकवादी हमला" था. इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं. रूसी हमले की चपेट में आई इस इमारत में अभी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.


पांच मंजिला इमारत पर रूस ने दागा रॉकेट


पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेन अपार्टमेंट बिल्डिंग पर शनिवार की रात रूस ने रॉकेट हमला किया. इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं.अपार्टमेंट बिल्डिंग में रूसी रॉकेट हमले के बाद बचाव दल इमारत के मलबे में एक बच्चे सहित दो दर्जन लोगों की तलाश में जुटा हुआ है. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक का कहना है कि चासिवयार शहर का ये हमला पूरी तरह से एक आतंकवादी हमला है. उन्होंने कहा कि इसके लिए रूस को आतंकवाद के स्पॉन्सर के रूप में नामित कर दिया जाना चाहिए. ये हमला इतना खतरनाक था कि बचावकर्मियों ने रविवार को एक कंक्रीट स्लैब को उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके साथ ही मलबे में किसी के दबे होने की आशंका के चलते बचावकर्मियों को मलबे को हाथों से खोदना पड़ा.


हमले में बचे लोगों ने सुनाई अपनी दास्तां


शनिवार की शाम के हमले में बच गए लोग यूक्रेन अपार्टमेंट बिल्डिंग में अपना सामान लेने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई. एक महिला अपनी बांह के नीचे एक इस्त्री बोर्ड (Iron Board ), एक छाता और एक प्लास्टिक शॉपिंग बैग लेकर नष्ट हुई इमारत से बाहर निकलते देखी गई तो दूसरे लोग बचावकर्मियों को मलबे से शवों को निकालने की मशक्कत और भी बुरे की आशंका में देखे गए.एक स्थानीय निवासी लुडमिला (Ludmila) ने बताया "हम तहखाने में भागे, तीन बार हमले हुए थे, पहली रसोई में कहीं."


इस हमले में बच गईं वेनेरा ने बताया, " उस पल मुझे याद भी नहीं है, बिजली चमक रही थी, हम दूसरे एंट्रेस गेट की ओर भागे और फिर सीधे तहखाने में चले गए. हम आज सुबह तक पूरी रात वहीं बैठे रहे." उन्होंने कहा कि वो अपने दो बिल्ली के बच्चे को बचाना चाहती थी. उन्होंने रोते हुए बताया, " हमला इतना ताकतवर था कि इसने मुझे सीधे बाथरूम में फेंक दिया, यह सब अराजकता थी, मैं सदमे में थी, सब खून से लथपथ था." उन्होंने बताया कि जब वो बाथरूम से बाहर निकली, तब-तक  कमरा मलबे से भर चुका था, तीन मंजिलें गिर गई थीं. मुझे मलबे के नीचे बिल्ली के बच्चे भी कहीं नहीं मिले.


रूस के राष्ट्रपति का "विशेष सैन्य अभियान


गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया, उन्होंने इसे यूक्रेन को विसैन्यीकरण (Demilitarise) करने और राष्ट्रवादियों से छुटकारा पाने के लिए एक "विशेष सैन्य अभियान (Special Military Operation)" कहा. उधर यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों (Western Allies) का कहना है कि पुतिन का युद्ध एक शाही भूमि हथियाना है और उसने रूस की सेना पर युद्ध अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया है. हालांकि मास्को ने नागरिकों पर हमला करने से इंकार किया. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह यूरोप में सबसे बड़ा संघर्ष है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इसने कई शहरों और कस्बों को बर्बाद कर दिया है और 5.5 मिलियन से अधिक यूक्रेनियन अपने देश से भाग गए हैं.


इलाके के लिए लड़ाई


रूस राजधानी कीएव (Kyiv) पर फिलहाल हमला नहीं कर रहा है. पश्चिमी देशों की तरफ से किए जा रहे भयंकर प्रतिरोध की वजह से रूस को अपने कदम पीछे खींचने पड़े हैं. उसका  सैन्य अभियान अब दक्षिण और पूर्वी डोनबास (Donbas) प्रांत पर केंद्रित है, जो लुहान्स्क (Luhansk)और दोनेत्स्क प्रांतों से बना है. इस औद्योगिक गढ़ का नियंत्रण क्रेमलिन (Kremlin) रूसी समर्थक अलगाववादियों को सौंपना चाहता है.जिन्होंने कीएव से आजादी का ऐलान किया है. यूक्रेन की सेना ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने दोनेत्स्क में स्लोवियास्क (Sloviansk) शहर के पास यूक्रेनी चौकियों पर हमला किया, इससे उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.


रूसी सेना है गांव में जमा


लुहान्स्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही गदाई (Serhiy Gaidai) ने कहा कि रूसी सेना स्लोवियास्क से लगभग 50 किमी पूर्व में बिलोहोरिवका (Bilohorivka) गांव के पास जमा हो रही है. उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, "रूस आसपास की बस्तियों पर गोलाबारी कर रहा है, हवाई हमले कर रहा है, लेकिन वह अभी भी पूरे लुहान्स्क क्षेत्र पर कब्जा करने में असफल है."


गौरतलब है कि रूस ने पिछले वीकेंड पूरे लुहान्स्क प्रांत पर नियंत्रण का दावा किया था.रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेना ने दोनेत्स्क शहर के नजदीक कोस्त्यंतिनिव्का (Kostyantynivka) के पास दो हैंगर को नष्ट कर दिए. रूसी समाचार एजेंसियों ने रविवार को अलगाववादी अधिकारियों के हवाले से कहा कि यूक्रेन की सेना सुबह से नाटो-मानक 155-एमएम (NATO-standard 155-mm) तोपखाने का इस्तेमाल कर दोनेत्स्क शहर पर गोलाबारी कर रही थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए.


उधर यूक्रेन के सैन्य कमान ने कहा कि दक्षिण में, यूक्रेन की सेना ने चोरनोबाइवका (Chornobaivka) क्षेत्र में गोला-बारूद डिपो सहित रूसी ठिकानों पर मिसाइलें और तोप से गोले दागे हैं.


ये भी पढ़ें:


Ukraine conflict: रूस-यूक्रेन युद्ध पर मानवाधिकार परिषद में भारत ने फिर कहा- दुश्मनी का अंत हो


Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में हर दिन मर रहे हैं 100 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक, जेलेंस्की ने कहा- पुतिन जीत नहीं सकते