Russian Tennis Player: रूस के जोरदार हमले को झेल रहा यूक्रेन दुनियाभर से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक किसी भी बड़े देश की तरफ से यूक्रेन को सीधी मदद नहीं मिल पाई है. रूस की सेना लगातार यूक्रेन में घुसकर शहरों को अपने कब्जे में ले रही है. इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने इस बात को सच साबित कर दिया है कि चाहे ताकतवर देश हो या फिर कोई कमजोर देश, जंग किसी को भी पसंद नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रूस के एक टेनिस प्लेयर ने मैच के बाद कैमरे के पास आकर उसके लेंस पर यूक्रेन-रूस की जंग को लेकर पेन से लिखा - नो वॉर प्लीज (No War Please)... यानी टेनिस प्लेयर ने दुनियाभर को ये मैसेज दिया कि जंग जरूरी नहीं है और इसे बंद कर दिया जाना चाहिए. इस टेनिस प्लेयर का नाम एंड्रे रूब्लेव है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस टेनिस प्लेयर की खूब तारीफ कर रहे हैं और इसे अपना नया रोल मॉडल भी बताने लगे हैं.
रूस के हमले से परेशान यूक्रेन के लोग
बता दें कि तमाम देशों और यूएन की चेतावनी के बावजूद रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. यूक्रेन इन हमलों से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. क्योंकि रूस जैसी सैन्य ताकत के सामने यूक्रेन की सेना का ज्यादा देर तक टिक पाना मुमकिन नहीं लगता. ऐसे में जल्द रूस यूक्रेन के ज्यादातर शहरों पर कब्जा कर सकता है. हालांकि अब समझौते की बातचीत भी की जा रही है. लेकिन रूस के इस हमले के चलते सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हजारों लोग अपने घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं.
इस पूरे तनावपूर्ण माहौल के बीच रूस के एक टेनिस प्लेयर का ये शांति का मैसेज काफी खास है. क्योंकि इस टेनिस प्लेयर का देश इस जंग में मजबूत है, ऐसे में भी ये खिलाड़ी जंग रोकने की बात कर अपने देश की सरकार को आइना दिखा रहा है. फिलहाल इस जंग के माहौल में इस टेनिस प्लेयर ने अपनी तरफ से ये पहल की है, जिसकी लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Russia Ukraine War: रूस के ताबड़तोड़ हमले के बाद यूक्रेन में कैसे हैं हालात, पढ़ें Ground Report