Russia Ukraine War: यूक्रेन की 59 वीं मोटराइज्ड ब्रिगेड की ओर साझा किए गए फुटेज में दिखाया गया है कि एक यूक्रेनी ड्रोन ने एक रूसी रॉकेट लॉन्चर को पल भर में तबाह कर दिया . फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ड्रोन रूसी सेना के रॉकेट लॉन्चर टैंक के ऊपर मंडरा रही है. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि इस की ड्रोन की कीमत 300 पाउंड है, लेकिन फिर भी ये करोड़ों के टैंक पर भारी पड़ गया.


वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते में एक रॉकेट लॉन्चर जा रहा है और रॉकेट लॉन्चर हथियारों से लैस है, जिसका रेकी यूक्रेनी ड्रोन कर रहा था और अचानक उसपर बम गिरा देता जिससे विस्फोट हो जाता है.






इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो अवदिवका शहर के नजदीक इलाके का है. पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में अवदिवका पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से रूसी आक्रमण का केंद्र बिंदु रहा है.वीडियो में यूक्रेन की 59 वीं मोटराइज्ड ब्रिगेड का प्रतीक चिन्ह भी है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने डोनेट्स्क में ब्रिगेड की सफलता के लिए पिछले महीने सराहना भी की थी. 






रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक के हालात


यूक्रेन-रूस युद्ध को 600 दिन से ज्यादा हो गए हैं.इस दौरान अनगिनत लोगों ने इस जंग की वजह से अपनी जान गवां दी. इस साल जून में यूक्रेन  रूसी सेना पर जबावी कार्रवाई के तहत अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की कोशिश की थी. तब से अब तक यूक्रेन ने व्यापक पैमाने पर ड्रोन हमले से रूसी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है.


ये भी पढ़ें:


दुबई की कंपनी के साथ क्या है तंजानिया की सरकार की डील जिसपर हो रहा है बवाल