रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती जा रही है. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिसमें 11 एयरफिल्ड भी हैं. रूस ने हेनिचेस्क और नोवा कहोव्का शहर पर कब्जा भी कर लिया है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कीव के मेयर ने इसका एलान किया है. वहीं, यूक्रेन भी रूस को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है.
सेंटर फॉर डिफेंस स्ट्रेटजिस्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के 100 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा रूस के 7 प्लेन और 4 हेलिकॉप्टर भी मार गिराए गए हैं. यूक्रेन ने ये भी दावा किया है कि उसने रूस के 15 टैंक नष्ट कर दिए हैं. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना चेर्नोबल के न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम जान देकर रक्षा कर रहे हैं.
तबाही के इस दौर में यूक्रेन के 100 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई पिछले 19 घंटे से जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर भारत नजर बनाया हुआ है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ फोन पर बात की. बातचीत में यूक्रेन की स्थिति को लेकर चर्चा की गई.
जयशंकर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. इसमें उन्होंने कहा, टेलीफोन पर ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ बात की. इसमें यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा हुई. उधर यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की कई देशों ने निंदा की है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस को चेतावनी देते हुए यूक्रेन पर हमले को यूरोप के इतिहास का टर्निंग प्वाइंट करार दिया है. मैक्रों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के 'हमारे जीवन के लिए गहरे, स्थायी परिणाम' होंगे.
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस जंग में हम वो करेंगे जो करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन का सैन्य विमान कीव के पास हुआ क्रैश, 14 लोग थे सवार, जानिए क्या हैं वहां ताजा हालात