Russian Wagner Group: रूसी अधिकारियों ने शनिवार (24 जून) को रूस के कई क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि प्राइवेट ग्रुप वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा कि उनकी सेना यूक्रेन सीमा पार कर चुकी है, जिसके बाद रूस के कई क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं.
वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने की कसम खाई है और ये भी कहा है कि वो सैन्य नेतृत्व को उखाड़ने के लिए अंत तक जाएंगे, जिस पर उन्होंने अपने लोगों पर हमले शुरू करने का आरोप लगाया, जबकि देश के प्रासीक्यूटर जनरल ने कहा कि सशस्त्र विद्रोह के लिए उनकी जांच चल रही थी.
लोगों को घरों में रहने की दी सलाह
मास्को के दक्षिण में स्थित लिपेत्स्क के गवर्नर इगोर आर्टामोनोव ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए एक फैसला लिया गया है, जिसमें उन्होंने फिलहाल सभी से शांत रहने के लिए कहा है. लिपेत्स्क का क्षेत्र मास्को से लगभग 400 किलोमीटर (250 मील) दक्षिण में है. इसके साथ ही रोस्तोव के दक्षिणी क्षेत्र में भी अधिकारियों ने लोगों से घरों पर रहने के लिए कहा है.
रोस्तोव के गवर्नर वासिली गोलुबेव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के संभव प्रयास कर रही हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से घर पर रहने की अपील की और साथ ही लोगों को शांत रहने के लिए कहा है.
रूसी अधिकारियों ने कड़े सुरक्षा उपाय किए
इससे पहले शनिवार (24 जून) को राज्य समाचार एजेंसी TASS ने अपनी एक रिपोर्ट बताया था कि रूसी अधिकारियों ने कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं. इसको लेकर स्थानीय मीडिया ने फुटेज टेलिकास्ट किया है, जिसमें रूसी रक्षा मंत्रालय ही नहीं बल्कि पूरी राजधानी में बख्तरबंद वाहनों को तैनात हुए दिखाया गया है. येवगेनी प्रिगोझिन ने पहले कहा था कि उनकी जो यूनिट पूर्वी यूक्रेन में हमले का नेतृत्व कर रही थीं, वह रोस्तोव के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी.