Ukraine-Russia War: बच्चों के अस्पताल पर रूस का हमला, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- दुनिया कब तक आतंक को नजरअंदाज करेगी
Ukraine-Russia War: क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि रूस ने बुधवार को एक सहमत युद्धविराम अवधि के दौरान मारियुपोल में एक बच्चों के अस्पताल पर हवाई हमला किया.
![Ukraine-Russia War: बच्चों के अस्पताल पर रूस का हमला, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- दुनिया कब तक आतंक को नजरअंदाज करेगी Russias attack on childrens hospital in Ukraine President Zelensky says people, children are buried in the rubble Ukraine-Russia War: बच्चों के अस्पताल पर रूस का हमला, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- दुनिया कब तक आतंक को नजरअंदाज करेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/257890c36a209d54806349360d6af588_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ल्वीव: यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल और प्रसूति केंद्र को निशाना बनाया गया हैं. बुधवार को नगर परिषद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा गया कि अस्पताल को "भारी" क्षति हुई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, “मारियुपोल. प्रसूति अस्पताल में रूसी सैनिकों सीधा हमला. लोग, बच्चे मलबे में दबे हैं. अत्याचार! दुनिया कब तक आतंक को नज़रअंदाज़ करती रहेगी? अभी आसमान बंद करो! हत्याएं बंद करो! आपके पास शक्ति है लेकिन ऐसा लगता है कि आप मानवता खो रहे हैं.”
Mariupol. Direct strike of Russian troops at the maternity hospital. People, children are under the wreckage. Atrocity! How much longer will the world be an accomplice ignoring terror? Close the sky right now! Stop the killings! You have power but you seem to be losing humanity. pic.twitter.com/FoaNdbKH5k
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 9, 2022
ज़ेलेंस्की के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेंको ने कहा कि अधिकारी मारे गए या घायल हुए लोगों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने भी हमले में तबाह अस्पताल का वीडियो शेयर किया है.
Today, Russia shelled a Childrenʼs hospital and a Maternity hospital in 📍Mariupol.#closeUAskyNOW #StopRussianAggression#Russia pic.twitter.com/tTu7AAGhoD
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 9, 2022
वहीं क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि रूस ने बुधवार को एक सहमत युद्धविराम अवधि (जो कि घिरे दक्षिणी शहर से नागरिकों को निकालने की अनुमति देने के लिए था) के दौरान मारियुपोल में एक बच्चों के अस्पताल पर हवाई हमला किया. उन्होंने कहा कि हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें श्रमिक महिलाएं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Ukraine-Russia War: यूक्रेन का दावा- जंग में अब तक 12,000 सैनिकों को गंवा चुका है रूस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)