न्यूयॉर्क: एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी है कि सहारा ग्रुप का अमेरिका स्थित ऐतिहासिक होटल ‘प्लाजा होटल’ बिकने वाला है. दो निवेशकों ने मिलकर एक सौदा किया है जिसके तहत इस होटल को 60 करोड़ डॉलर (करीब चार हजार करोड़ रुपये) में खरीदे जाने का प्लान है. इस होटल में सहारा के मालिक सुब्रत रॉय की 70% हिस्सेदारी है.
अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दुबई स्थित व्हाइट सिटी वेंचर्स के फाउंडर शहल खान और हकीम ऑर्गेनाइज़ेशन के कामरान हकीम ने प्लाजा होटल की बड़ी हिस्सेदारी 60 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया है. 25 जून को इस सौदे के पूरा होने का अनुमान है.
भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास हत्या मामला: US के पूर्व नौसैनिक को उम्रकैद
रिपोर्ट में कहा गया है कि सहारा ग्रुप के कॉरपोरेट फाइनेंस हेड संदीप वाधवा और होटल में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले संत सिंह चटवाल ने सौदे की पुष्टि की है. हालांकि दोनों ने सौदे की गोपनीयता का हवाला देकर और जानकारी देने से इनकार किया है.
ऐतिहासिक: एक हुआ उत्तर और दक्षिण कोरिया का समय, मिटाया गया आधे घंटे का अंतर
आपको बता दें कि 1907 में बने इस ऐतिहासिक होटल का मालिकाना हक कभी अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के पास था.
इस साल नहीं दिया जाएगा साहित्य का नोबेल पुरस्कार, सेक्स स्कैंडल बना कारण