Gun Laws in US: अमेरिका में हालिया समय में गोलीबारी की घटनाओं में कई लोगों की मौत के बाद बंदूकों पर नियंत्रण लगाने और स्कूल सुरक्षा तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार के प्रयासों को बढ़ावा देने के तहत सीनेट के सांसदों ने रविवार को द्विदलीय प्रारूप की घोषणा की. इसमें जो प्रस्ताव किया गया है वह उन कठोर उपायों से बहुत कम है जिसकी मांग राष्ट्रपति जो बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता लंबे समय से करते रहे हैं. फिर भी, यदि यह सहमति कानून का रूप लेती है तो यह बंदूक से गोलीबारी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एक निर्णायक मोड़ होगा.


बफेलो, न्यूयॉर्क, उवाल्डे, टेक्सास में हाल में गोलीबारी की घटनाओं के बाद इस तरह के प्रावधान को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिली है. नेताओं को उम्मीद है कि इस समझौते को कानून का रूप देने के लिये जल्द आगे बढ़ाया जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि इसी महीने इस दिशा में पहल की जाएगी. इस समझौते के तहत पृष्ठभूमि की जांच के दौरान 21 साल से कम उम्र के बंदूक खरीदारों के रिकॉर्ड को उपलब्ध कराया जाएगा। बफेलो में एक किराने की दुकान पर 10 लोगों और उवाल्डे के एक प्राथमिक विद्यालय में 19 छात्रों और दो शिक्षकों की हत्या करने वाले संदिग्ध दोनों ही 18 साल के थे. हाल के वर्षों में गोलीबारी करने वाले कई हमलावर युवा थे. 


हिंसक प्रवृति वाले लोगों से बंदूक ले लिए जाएंगे


बंदूक की बिक्री को लेकर नियमन सख्त किए जाएंगे. हिंसक प्रवृति वाले लोगों से बंदूक ले लिए जाएंगे और स्कूल की सुरक्षा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी मजबूत करने की योजना है. समझौते के अनुसार, बंदूक की बिक्री करने वालों को लाइसेंस लेना होगा. इसका मतलब है कि उन्हें खरीदारों की पृष्ठभूमि की जांच करनी होगी.


राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान में कहा कि प्रारूप ‘‘वह सब कुछ नहीं करता है जो मुझे लगता है कि आवश्यक है, लेकिन यह सही दिशा में महत्वपूर्ण कदमों को दर्शाता है, और दशकों में कांग्रेस में पारित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बंदूक सुरक्षा कानून होगा.’’


ये भी पढ़ें:


Rajashthan Rajya Sabha Election Result: क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी ने विधायक शोभारानी को किया सस्पेंड


Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए इन चार राज्यों में दिखी कड़ी टक्कर, जानिए कहां किसने मारी बाजी