Salman Rushdie: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि सलमान रुश्दी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के लिए लगातार आवाज उठाई है. उन्होंने दावा किया कि ईरान के सरकारी संस्थानों ने भारतीय मूल के लेखक के खिलाफ काफी समय तक हिंसा भड़काई और सरकारी मीडिया ने भी हाल ही में उन पर हुए हमले की निंदा नहीं की.


रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हुआ था हमला
गौरतलब है कि 75 वर्षीय रुश्दी पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान न्यूजर्सी के 24 वर्षीय युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे 'क्षित, बिना किसी उकसावे के और एक साजिश के तहत किया गया' हमला बताया है. ब्लिंकन ने एक बयान जारी कर कहा कि वे घातक हमले में घायल सलमान रुश्दी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.


'ये होता है आजाद मुल्क...', Imran Khan के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए वीडियो हुआ वायरल


रुश्दी लगातार आवाज उठाते रहे हैं
विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा, "एक साहित्यकार से कहीं अधिक सक्रिय भूमिका निभाते हुए रुश्दी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म या आस्था की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं. कानून प्रवर्तन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, मुझे उन खतरनाक ताकतों का ख्याल आ रहा है, जो इन अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं, जिसमें नफरत भरे बयानों को बढ़ावा देना और हिंसा के लिए उकसाना शामिल है."


खतरों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे- ब्लिंकन 
ब्लिंकन ने कहा, "खासकर ईरान के सरकारी संस्थान कई पीढ़ियों से रुश्दी के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं." ब्लिंकन ने आगे कहा कि ईरान की सरकारी मीडिया ने भी रुश्दी पर हुए हमले की निंदा नहीं की और न ही कोई अप्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इससे निपटने के लिए हर तरीका अपनाएंगे और इन खतरों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. ब्लिंकन ने कहा, "रुश्दी और दुनियाभर के वे सभी लोग, जिन्होंने इस तरह के खतरों का सामना किया है, हम उनके प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं. यही नहीं, हम एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में उन लोगों के खिलाफ एकजुट होने की अनिवार्यता को रेखांकित करते हैं, जो इन सार्वभौमिक अधिकारों के लिए खतरा हैं."


Independence Day PM Modi Full Speech: नारी शक्ति से 2047 के ब्लूप्रिंट तक... पढ़ें लाल किले से पीएम मोदी की फुल स्पीच