Salman Rushdie: हमले के नौ महीने बाद सार्वजनिक स्थल पर दिखे सलमान रुश्दी, बोले- जान बचाने के लिए शुक्रिया
Salman Rushdie First Public Appearance: सलमान रुश्दी पर नौ महीने पहले एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था. हमलावर ने उनपर चाकुओं से हमला किया था. तब दर्शकों ने उनकी जान बचाई थी.
Salman Rushdie Appearence: ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी गुरुवार (18 मई) को करीब नौ महीने बाद सार्वजनिक रूप से न्यूयॉर्क के एक समारोह नजर आए. दरअसल, पिछले साल अगस्त में रुश्दी पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला हुआ था, जिसमें उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई. इस घटना के बाद रुश्दी न्यूयॉर्क शहर में पेन अमेरिका के वार्षिक समारोह में भाग लेते नजर आये.
सलमान रुश्दी को कार्यक्रम में देख लोग इसलिए भी हैरान हुए क्योंकि इस बात की पहले घोषणा नहीं की गई थी कि बुकर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी यहां मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पेन अमेरिका ने भारत में जन्मे लेखक को पेन सेंटेनरी करेज अवार्ड से सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने वापस आना सुखद है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं आप सब के बीच मौजूद हूं. मेरे साथ जिस तरह से हुआ था वहां से वापस नहीं आने की भी संभावना थी.
दर्शकों का किया शुक्रिया
उन्होंने कहा कि पेन अमेरिका के साथ मेरा एक लंबा जुड़ाव है. मैं लेखकों के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं. सलमान रुश्दी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर आप लोग नहीं होते तो मैं निश्चित रूप से आज यहां खड़ा नहीं होता. आप लोगों ने ही मेरी जान बचाई थी. उस दिन मैं निशाने पर था, लेकिन आप लोगों की वजह से मैं जिन्दा हूं. मैं अपने जीवन के लिए एहसानमंद हूं. हमलावर ने रुश्दी की गर्दन, हाथ और पेट पर चाकू से वार किए थे, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.
ऐसे हुआ था हमला
पिछले साल अगस्त में जब रुश्दी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे तभी हमलावर ने उनपर चाकुओं से हमला कर दिया . हमला तब हुआ, जब वो मंच पर मौजूद थे. उनपर हमला करने वाले की पहचान न्यू जर्सी निवासी 24 वर्षीय लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक हादी मातर के रूप में हुई थी. हमलावर ने उनपर 20 सेकंड में कई वार किए थे. पूरा स्टेज तब खून से लथपथ हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया था. बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें: Watch: 'जांच की आड़ में फैलाई जा रही दहशत', देखें कैसे बच्चों के सहारे अपील कर रहे हैं इमरान खान