Salman Rushdie: चाकू हमले को लेकर अपने ऊपर किताब लिख रहे सलमान रुश्दी, बोले- इसे लिख पाना आसान बात नहीं
Salman Rushdie On Knife Attack: सलमान रुश्दी पहले अपने ऊपर हुए चाकू अटैक को लेकर एक किताब लिख रहे हैं. इस बात की उन्होंने घोषणा की है. किताब में क्या होगा, इसका जिक्र उन्होंने किया है.
![Salman Rushdie: चाकू हमले को लेकर अपने ऊपर किताब लिख रहे सलमान रुश्दी, बोले- इसे लिख पाना आसान बात नहीं Salman Rushdie To Author Book On Knife Attack Says It Is not to write Salman Rushdie: चाकू हमले को लेकर अपने ऊपर किताब लिख रहे सलमान रुश्दी, बोले- इसे लिख पाना आसान बात नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/fe298a89f300a565e8f2bdd5dd752ae31685728846188653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Rushdie New Book: भारतीय मूल के लेखक और बुकर पुरस्कार विजेता लेखक सलमान रुश्दी ने शुक्रवार (02 जून) को कहा कि वह पिछले साल न्यूयॉर्क में हुए चाकू के हमले के बारे में एक किताब लिख रहे हैं. द गार्जियन की एक रिपोर्ट ने सलमान रुश्दी की बात की पुष्टि की.
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान रुश्दी ने कहा कि मैं अपने ऊपर हुए हमले के बारे में एक किताब लिखने की कोशिश कर रहा हूं. इस किताब में वह सबकुछ होगा, जिसका मैंने हमले के दौरान और उसके बाद अनुभव किया. उन्होंने कहा कि किताब में इस बात का जिक्र रहेगा कि क्या हुआ और इसका क्या मतलब है. इस हमले का मेरे साथ-साथ, मेरे आस-पास के लोगों पर कितना प्रभाव पड़ा.
हमले पर आधारित होगी किताब
पुरस्कार विजेता लेखक ने कहा कि मेरे ऊपर हुए हमले पर आधारिक एक छोटी किताब होगी. यह महज कुछ सौ पन्नों की होगी. हालांकि इसे लिख पाना मेरे लिए आसान बात नहीं है. इसे लिखते हुए मुझे कई बार अपने अतीत में जाना होता है. कई बार उस घटना को याद करके, मैं उसमें कही खो सा जाता हूं.
न्यूयॉर्क के एक समारोह में आए थे नजर
सलमान रुश्दी 18 मई को करीब नौ महीने बाद सार्वजनिक रूप से न्यूयॉर्क के एक समारोह नजर आए थे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने वापस आना सुखद है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं आप सब के बीच मौजूद हूं. मेरे साथ जिस तरह से हुआ था वहां से वापस नहीं आने की भी संभावना थी.
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में रुश्दी पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला हुआ था, जिसमें उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई. इस घटना के बाद रुश्दी न्यूयॉर्क शहर में पेन अमेरिका के वार्षिक समारोह में भाग लेते नजर आये थे.
ये भी पढ़ें: Imran Khan News: रिहाई के तुरंत बाद फिर गिरफ्तार हुए परवेज इलाही, PTI ने बताया साजिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)