नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग के चेयरमैन ली कुन-ही का इस रविवार निधन हो गया. उन्हें 2014 में दिल का दौरा पड़ने के बाद से वह बिमार चल रहे थे. सैमसंग कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए चेयरमैन ली के 78 वर्ष की उम्र में निधन की पुष्टि की गई है.
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि "चेयरमैन ली कुन-ही एक सच्चे दूरदर्शी थे, जिन्होंने सैमसंग को एक स्थानीय व्यवसाय से विश्व-अग्रणी इनोवेटर की श्रेणी में लाया. हम सभी सैमसंग में उनकी याद को संजोएंगे और उनके साथ साझा की गई यादों के लिए आभारी हैं."
चेयरमैन ली कुन-ही के बेटे ली जाय-योंग 2012 में वाइस चेयरमैन बने थे. इसके बाद से ही उन्होंने कंपनी का नेतृत्व किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि वह अपने पिता की गद्दी को संभालेंगे. बता दें कि ली जाय-योंग को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क-ज्यून-ह्ये से जुड़े अपराध में दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं एक साल बाद ही 2018 में उन्हें रिहा कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
चीन से तनातनी के बीच सोमवार से चार दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री भी करेंगे सम्मेलन को संबोधित