Camel leg cut off: पाकिस्तान के कराची में एक ऊंट का पैर काट देने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पाकिस्तान की आवाम पूछ रही है कि आखिर उस बेजुबान ऊंट का क्या कसूर था. पाकिस्तान के लोगों ने भारत का भी शुक्रिया अदा किया है, क्योंकि भारत के कुछ लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद ऊंट के लिए आर्टिफिसियल पैर (लिंब) देने की बात कही है. 


दरअसल, पाकिस्तान के कराची में एक वडेरे ने खेत में ऊंट के घुसने पर उसको पहले खूब सताया फिर पैर काट दिया. किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो इस समय पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मसले को लेकर पाकिस्तान की प्रसिद्ध यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान के लोगों से बात की है. पाकिस्तान की एक युवती ने कहा, पाकिस्तान में इंसाननियत मर गई है. यहां इंसानों तो क्या अब जानवरों को भी लोग नहीं छोड़ रहे. आखिर उस ऊंट की क्या गलती थी?


पाकिस्तान की तरफ से नहीं उठी आवाज
सना अमजद ने बताया कि दरअसल जिस ऊंट का पैर काटा गया, अभी उसकी उम्र काफी कम है और ऊंटनी है. अब उसको पूरी जिंदगी बगैर पैर के रहना होगा, क्योंकि ऊंट की उम्र काफी लंबी होती है और ऊंट बड़ा जानवर है. ऐसे में बगैर पैर के ऊंट की जिंदगी काफी मुश्किल हो जाती है. एक अन्य युवक ने कहा कि बड़ा आश्चर्य है कि इतनी दर्दनाक घटना होने के बाद आरोपी वडेरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. पाकिस्तान की किसी संस्था या सरकार ने अभी तक ऊंट की मदद के लिए आवाज नहीं उठाई है. इसके उलट पड़ोसी देश भारत के लोगों ने ऊंट के लिए लिंब देने की बात कही है.



वीडियो देखने के बाद सिहर गए लोग
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि हाल ही में भारत के किसी शख्स ने पाकिस्तानी लड़की को दिल दिया था. अभ ऊंट के लिए लिंब देने की बात कह रहे हैं, पाकिस्तान से तो बहुत अच्छे लोग भारत में हैं. युवक ने कहा कि जिस तरह से ऊंट के साथ बेरहमी की गई है, वीडियो देखने के बाद दो मिनट तक मन विचलित हो गया. कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. एक अन्य युवक ने कहा कि पाकिस्तान में अब इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं बची है. यहां जानवरों को भी अब नहीं बख्सा जा रहा है. ऊंट भी क्या सोच रहा होगा कि मैंने पाकिस्तान में जन्म क्यों ले लिया?


यह भी पढ़ेंः Sanctions on Asim Munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर पर अमेरिका में लग सकता है प्रतिबंध, भारतीय मूल के सांसद ने की बड़ी मांग