Tiranga Yatra Kashmir: पाकिस्तान दशकों से जम्मू-कश्मीर में जहर बोने का काम कर रहा है. पाकिस्तान आतंकियों के बल पर कश्मीर को अपने कब्जे में लेना चाहता है, लेकिन जब कश्मीर के लोगों ने अपनी निष्ठा भारत के प्रति दिखाई तो पाकिस्तान के कुछ लोगों को मिर्ची लग गई. 14 अगस्त को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर कश्मीर के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगे. इस मसले को लेकर पाकिस्तान में चर्चा तेज हो गई है. पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान की आवाम से बात की है. 


सना ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से कहता आया है कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान और कश्मीर के लोग तो तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस पर पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि कश्मीरियों का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है, वे हमेशा पाकिस्तान की तरफ आना चाहते हैं, लेकिन भारत की तरफ ज्यादती की जा रही है, ऐसे में वे कुछ कर नहीं पा रहे हैं. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि आज भारत बहुत आगे जा चुका है. कुछ ही सालों में कश्मीर स्टिजरलैंड बनने वाला है. जिस तरह से भारत कश्मीर के अंदर डेवलपमेंट कर रहा है, इससे कश्मीर के लोग आज पाकिस्तान के लोगों की अपेक्षा बहुत खुश हैं. 


पीओके के लोग खुद को पाकिस्तान से मानते हैं अलग
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज पाकिस्तान में लोगों के पास खाने के पैसे नहीं है. पाकिस्तान के नेता कश्मीर के नाम पर चंदा इकट्ठा करते हैं और खुद रख लेते हैं. शख्स ने कहा कि आजाद कश्मीर (पीओके) के लोग भी पाकिस्तान के लोगों से चिढ़ रखते हैं और खुद को पाकिस्तानी नहीं मानते हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग भला पाकिस्तान क्यों आना चाहेंगे. शख्स ने कहा कि आज पाकिस्तान के लोगों को छूट दे दी जाए तो सब भारत चले जाएंगे. 


पाकिस्तान पैदा हुआ या आजाद?
सना ने कहा कि भारत के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान आजाद नहीं हुआ बल्कि पैदा हुआ है, आजाद तो भारत हुआ है. क्योंकि आजादी के पहले पाकिस्तान था ही नहीं. इस पर पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि हद तक बात ठीक है, लेकिन हम पाकिस्तान के लोग ब्रिटिश हुकूमत से आजादी पाए हैं, इसलिए स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस दौरान देखने में आया कि कई ऐसे लोग थे जिनको लगता है कि कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाया जा सकता है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका कहना है कि पाकिस्तान खुद एक तंग देश है, पहले इसे ठीक करने की जरूरत है. 


पाकिस्तान और भारत में होनी चाहिए ट्रेड-पाकिस्तानी
पाकिस्तान के कई युवाओं ने भारत-पाकिस्तान ट्रेड का भी मुद्दा उठाया. पाकिस्तानी युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान एक छोटा सा मुल्क है, जबकि भारत बहुत बड़ा है. भारत के साथ दोस्ती करने पर पाकिस्तान को ही फायदा है. एक युवक ने कहा कि मालदीव एक छोटा सा देश है, वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कुर्सी पर बैठते ही भारत के लिए अनाप-शनाप बातें कही लेकिन भारत ने कुछ नहीं किया, क्योंकि भारत अपने पड़ोसियों से दोस्ती चाहता है. वहीं पाकिस्तान की अपने हर पड़ोसी से दुश्मनी है.


यह भी पढ़ेंः Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान पर क्या बोला पाकिस्तान? वीडियो वायरल