'हमने चूड़ियां नहीं पहनी, कहां-कहां मारेंगे पता नहीं चलेगा', किस पाकिस्तानी ने भारत के खिलाफ उगला जहर
Pakistan Target killing: पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत में जब चुनाव होने वाला होता है तो पाकिस्तान के नाम पर वहां वोट लेने की कोशिश की जाती है.
Pakistan Target killing: सरबजीत सिंह के हत्यारे आमिर सरफराज की पाकिस्तान में हुई हत्या के बाद एक बार फिर भारत के रक्षा मंत्री का बयान सुर्खियों में आ गया है. राजनाथ सिंह का बयान 'घर में घुसकर मारेंगे' अब पाकिस्तान में एक बार फिर गूंजने लगा है. अपने को सिविल सर्वेंट बताने वाले एक पाकिस्तानी ने कहा कि 'हमने चूड़ियां नहीं पहनी है, हमें भी पता नहीं कहां-कहां घुसकर मारेंगे.' पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान के खिलाफ षडयंत्र करता रहता है.
पाकिस्तान की महिला यूट्यूबर अनम शेख ने पाकिस्तान के लोगों से सवाल किया कि, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि विदेश से आकर जो लोग भारत और कश्मीर में दहशतगर्दी करके पाकिस्तान में छुप जाते हैं, उनको हम घर में घुसकर मारेंगे. इसका जवाब देते हुए एक पाकिस्तान युवक ने कहा कि ये 70 साल से चल रहा है. भारत हमेशा से पाकिस्तान को गीदड़ भभकी देता है. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि बालाकोट में क्या हुआ? इंडिया ने कहा था कि हमने कैंप तबाह कर दिए, ये कर दिए वो कर दिए लेकिन हमारी रिपोर्ट में आया कि एक पेलोड गिराकर भाग गए थे.
चुनाव के पहले बनाया जा रहा महौल
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि बालाकोट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने अभिनंदन को पकड़ लिया, ये तो पाकिस्तानी की अच्छाई है कि हमने उसको छोड़ दिया. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत में जब चुनाव होने वाला होता है तो पाकिस्तान के नाम पर वहां वोट लेने की कोशिश की जाती है. इसीलिए सत्ता में बैठी पार्टी के लोग ये सब कर रहे हैं. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया में हमेशा खबर आती है कि इंडिया ने गोलीबारी की, वहां भारत की मीडिया में खबर आती है कि पाकिस्तान ने गोलीबारी की. शख्स ने कहा कि दोनों देशों की सरकारें जनता से सिमपैथी पाने के लिए इस तरह की खबरे फैलाती हैं.
भारत-पाकिस्तान को करनी चाहिए दोस्ती- पाकिस्तानी
वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर है, जिसकी वजह से पाकिस्तान के लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छा व्यवहार रखे और व्यापार करे. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की माली हालत ठीक नहीं है. हमारे देश के नेताओं की पॉलिसी ठीक नहीं है, जिसकी वजह से हम पिछड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत की इंटरनल और एक्सटरनल पॉलिसी दोनों बेहतर हैं.
यह भी पढ़ेंः Saudi Arabia Building A Floating Park: समंदर के बीच सऊदी बना रहा फ्लोटिंग पार्क, क्या है खासियत