Video: क्रिसमस के महीने में दिखा अनोखा नजारा, अमेरिका में 5,000 ड्रोन ने आसमान में बनाया सेंटा
Santa Claus Drones: ड्रोन शो केवल एक तकनीकी चमत्कार नहीं था, बल्कि यह क्रिसमस की खुशियों को नए और रचनात्मक तरीके से पेश करने की एक कोशिश थी.

Santa Claus Drones: क्रिसमस का त्योहार करीब आते ही इसकी खुशियां और जादू हर तरफ फैलने लगती है. इस बार, अमेरिका स्थित एक तकनीकी कंपनी ने क्रिसमस की थीम पर आधारित एक अनोखे ड्रोन शो के जरिए दुनिया का ध्यान खींचा. टेक्सास के मैन्सफील्ड में आयोजित इस शानदार प्रदर्शन में 5,000 ड्रोन ने आसमान को सांता क्लॉज़ के रूप में सजा दिया.
स्काई एलीमेंट्स द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सांता क्लॉज़ को अपनी लाल ड्रेस में दिखाया गया. उनकी स्लेज, जिसमें उपहारों का ढेर था, दो विशाल रेनडियर द्वारा खींची जा रही थी. सांता ने आसमान में दर्शकों की ओर हाथ हिलाया, जिससे यह प्रदर्शन और भी शानदार हो गया.
Santa in flight drone show
— Black Hole (@konstructivizm) December 7, 2024
By Sirsilentbob423 pic.twitter.com/r6HYJKgFv6
ड्रोन शो की तकनीक
इस शो को तैयार करने के लिए UVify कंपनी के साथ साझेदारी की गई. ड्रोन के इस बेहतरीन समन्वय ने स्काई एलीमेंट्स को उनका 11वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलाया. इससे पहले उन्होंने साउथ पोल में 2,500 ड्रोन के शो का रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बाद अपना एक हफ्ता पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं हाल ही में बीते 6 दिसंबर को अपलोड किया गए न्यू वीडियो को अब तक 99.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस पर यूजर के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. एक ने लिखा कि ये वाकई में शानदार है. इसके अलावा एक शख्स ने लिखा कि क्या आप एन्जिल्स के साथ एक नैटिविटी सीन कर सकते हैं?
एक ऐतिहासिक उपलब्धि
यह ड्रोन शो केवल एक तकनीकी चमत्कार नहीं था, बल्कि यह क्रिसमस की खुशियों को नए और रचनात्मक तरीके से पेश करने की एक कोशिश थी. इसने न केवल छुट्टियों के मौसम का उत्साह बढ़ाया, बल्कि तकनीकी नवाचार का भी शानदार उदाहरण पेश किया.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश जाकर हिंदुओं पर हमले का उठाया मुद्दा, कृष्ण दास को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
