Iran Chess Player: हिजाब न पहने पर ईरान की महिला शतरंज खिलाड़ी को मिली धमकी, डर की वजह से...
Iran Chess Player Threat: सारा खादेम ने पिछले हफ्ते ही अलमाटी में वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में भाग लिया था, जहां उन्होंने बिना हिजाब पहने ही खेल में भाग लिया.
Sara Khadem Chess Player: सारा खादेम ईरान की पेशेवर इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में बिना हिजाब पहने ही खेल में भाग ले लिया. इसके बाद से उन्हें हिजाब को लेकर ईरान से धमकियां मिल रही हैं. संभावित खतरे को देखते हुए वो ईरान के बजाय स्पेन चली गई हैं. दरअसल ईरान में औरतों के लिए हिजाब पहनना बहुत ही जरूरी है. इसको लेकर पिछले कई महीनों से ईरान में आंदोलन भी किया जा रहा है.
इस दौरान एक ईरानी महिला को हिजाब न पहनने के लिए पुलिस हिरासत में मार भी दिया गया था. इस आंदोलन के दौरान विरोध करने वालों को फंसी भी दे दी गई है. हाल ही में ईरानी शतरंज खिलाड़ी सारा खादम धमकी मिलने के बाद मंगलवार (3 जनवरी) को ईरान ना जाकर स्पेन पहुंच गईं. उनके एक करीबी सूत्र ने कहा कि उन्हें हिजाब के बिना कजाकिस्तान में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद ईरान नहीं लौटने की चेतावनी मिली थी.
शतरंज चैंपियनशिप में भाग लिया था
सारा खादेम का जन्म साल 1997 में हुआ था. उन्होंने पिछले हफ्ते ही अलमाटी में FIDE वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में भाग लिया था, जहां उन्होंने बिना हिजाब पहने ही खेल में भाग लिया. ईरान के ड्रेस कोड में हिजाब पहना जरूरी है. ईरान से कई अज्ञात लोगों ने उसे देश न लौटने को लेकर धमकी दी. वही कुछ लोगों ने लौट आने को कहा और भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम मामले को सुलझा लेंगे. ईरान में खादम के रिश्तेदारों और माता-पिता पर भी धमकियां मिल रही है. हालांकि, ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
बाकी के भी खिलाड़ी दूसरे देश गए
सारा खादेम का पूरा नाम सरसादत खादेमलशरीह है. खादम विश्व शतरंज रैंकिंग में 804 वें स्थान पर हैं. उन्हें रैपिड और ब्लिट्ज प्रतियोगिताओं के लिए एक प्रतिभागी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. इसी तरह खादम के अलावा अन्य सभी चार ईरानी महिला ग्रैंडमास्टर भी दूसरे देशों में चली गई हैं. ऐसा ही साल 2017 में डोर्सा डेराखशानी ने अमेरिका में जाकर किया था.