सारा सिल्वरमैन ने जिस अंदाज में ट्विटर ट्रोल को दिया जवाब, जान कर हैरान रह जाएंगे आप
हाल ही में ट्विटर पर एक शख्स ने सारा सिल्वरमैन को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन सारा ने इस अंदाज में जवाब दिया कि वो शख्स सारा का शुक्रगुजार हो गया
अमेरिका: सारा सिल्वरमैन को हॉलीवुड में डार्क कॉमेडी के लिए जाना जाता है. हाल ही में ट्विटर पर एक शख्स ने सारा को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन सारा ने इस अंदाज में जवाब दिया कि वो शख्स सारा का शुक्रगुजार हो गया. 28 दिसंबर को जेरेमी जैमरोजी नाम के एक शख्स ने सारा को ट्वीट किया जिसमें उसने लैंगिक कमेंट किया हुआ था. सारा ने उसी अंदाज में रिप्लाई देने के बजाय उस शख्स को समझने की कोशिश की कि कहीं ये व्यक्ति किसी बात को ले कर परेशान तो नही है. सारा ने जेरेमी के गुस्से को जानने की कोशिश की और उसे अपनी लाइफ में बेहतर करने का सुझाव भी दिया.
सबसे पहले जेरेमी ने सारा को ये ट्वीट किया.
Cunt
— Jeremy jamrozy (@jeremy_jamrozy) December 29, 2017
जिसके बाद सारा ने इस अंदाज में जवाब दिया. सारा ने लिखा कि मुझे तुम पर विश्वास है और मुझे ऐसा लगता है कि तुम किसी तकलीफ में हो. अगर तुम प्यार का रास्ता अपनाते हो तो बेशक तुम्हारे लिए ये बेहतर होगा.
I believe in you. I read ur timeline & I see what ur doing & your rage is thinly veiled pain. But u know that. I know this feeling. Ps My back Fucking sux too. see what happens when u choose love. I see it in you. — Sarah Silverman (@SarahKSilverman) December 29, 2017इसके बाद दोनो के बीच बातचीत का बेहद रोचक सिलसिला चला और सारा ने उस शख्स को सुझाव के साथ मदद करने की भी कोशिश की.
सारा ने पूछा कि क्या आप किसी तरह का नशा करते हैं? इस पर जेरेमी ने जवाब दिया कि वे वीड का स्तेमाल करते है.I believe in you. I read ur timeline & I see what ur doing & your rage is thinly veiled pain. But u know that. I know this feeling. Ps My back Fucking sux too. see what happens when u choose love. I see it in you.
— Sarah Silverman (@SarahKSilverman) December 29, 2017
Questions: (NOT JUDGING) Are you doing heroin? Are you self medicating? Do you want to get clean?
— Sarah Silverman (@SarahKSilverman) December 29, 2017
I will go. But I trust no one I've been burned so many times. I'd give the shirt off my back and everytime I get burned. I'm super antisocial. I have no friends. I'm sorry I gave u shit. — Jeremy jamrozy (@jeremy_jamrozy) December 29, 2017
सारा ने अपनी आईडी से पूछा कि क्या कोई मेरे इस दोस्त की मदद कर सकता है. इस पर एक शख्स ने जवाब दिया कि वो पहले से ही जेरेमी के संपर्क में है और उसका इलाज चल रहा है.
Yo SAN ANTONIO! Any kickass back/neck care specialists willing 2 help my friend @jeremy_jamrozy He has several slipped discs, no insurance, & can’t work bc of severe pain. Let’s get him back on his feet!! Who’s in?
— Sarah Silverman (@SarahKSilverman) December 29, 2017
Hey Sarah, just to let you know we’ve been in contact with Jeremy. We’re on it! ???? — Airrosti (@Airrosti) December 30, 2017