अमेरिका: सारा सिल्वरमैन को हॉलीवुड में डार्क कॉमेडी के लिए जाना जाता है. हाल ही में ट्विटर पर एक शख्स ने सारा को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन सारा ने इस अंदाज में जवाब दिया कि वो शख्स सारा का शुक्रगुजार हो गया. 28 दिसंबर को जेरेमी जैमरोजी नाम के एक शख्स ने सारा को ट्वीट किया जिसमें उसने लैंगिक कमेंट किया हुआ था. सारा ने उसी अंदाज में रिप्लाई देने के बजाय उस शख्स को समझने की कोशिश की कि कहीं ये व्यक्ति किसी बात को ले कर परेशान तो नही है. सारा ने जेरेमी के गुस्से को जानने की कोशिश की और उसे अपनी लाइफ में बेहतर करने का सुझाव भी दिया.


सबसे पहले जेरेमी ने सारा को ये ट्वीट किया.




जिसके बाद सारा ने इस अंदाज में जवाब दिया. सारा ने लिखा कि मुझे तुम पर विश्वास है और मुझे ऐसा लगता है कि तुम किसी तकलीफ में हो. अगर तुम प्यार का रास्ता अपनाते हो तो बेशक तुम्हारे लिए ये बेहतर होगा. 






इसके बाद दोनो के बीच बातचीत का बेहद रोचक सिलसिला चला और सारा ने उस शख्स को सुझाव के साथ मदद करने की भी कोशिश की.






सारा ने पूछा कि क्या आप किसी तरह का नशा करते हैं? इस पर जेरेमी ने जवाब दिया कि वे वीड का स्तेमाल करते है.










सारा ने अपनी आईडी से पूछा कि क्या कोई मेरे इस दोस्त की मदद कर सकता है. इस पर एक शख्स ने जवाब दिया कि वो पहले से ही जेरेमी के संपर्क में है और उसका इलाज चल रहा है.