भले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कूटनीतिक तरीके से मामले को हल करने की बात कह रहे हों लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन के बॉर्डर के पास रूसी सेना की नई तैनाती हुई है. इस बात की आशंका लगातार जताई जा रही है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. 


मंगलवार को रूस की संसद ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें पुतिन अब देश के बाहर भी सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं. Maxar ने पिछले 24 घंटे में यह तस्वीरें जमा की हैं. इसमें तैनाती से लेकर अतिरिक्त लॉजिस्टिक्स की मूवमेंट के अलावा दक्षिणी बेलारूस सहित कई जगहों पर सप्लाई का पता चला है.


नई गतिविधि में दक्षिणी बेलारूस में मोजियर के पास एक छोटे से हवाई क्षेत्र में 100 से अधिक वाहन और दर्जनों सैन्य तंबू शामिल हैं. हवाई क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से 40 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है.




पश्चिमी रूस में पोचेप के पास अतिरिक्त तैनाती के लिए एक बड़े क्षेत्र को साफ किया जा रहा है. बेलगोरोद के पश्चिमी बाहरी इलाके में एक सैन्य गैरीसन में एक नया फील्ड हॉस्पिटल बनाया गया है.यूक्रेन सीमा से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर बेलगोरोड के दक्षिण-पश्चिम में ग्रामीण इलाकों में कई नए सैनिकों और उपकरणों की तैनाती की गई है.


हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों को तैनात किया है. अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों ने इसका अनुमान लगाया है. वॉशिंगटन भी हमले की चेतावनी दे चुका है. जवाब में अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर पाबंदियां लगाई हैं. पूर्वी यूरोप के कई NATO सदस्य देशों में अमेरिका अपनी सेना भेज रहा है. 


रूस हमले की बात से इनकार कर रहा है लेकिन वह इस बात की गारंटी मांग रहा है कि यूक्रेन कभी भी NATO का हिस्सा नहीं बनेगा और पश्चिमी गठबंधन पूर्वी यूरोप से अपनी सेना हटा लेंगे.


Ukraine संकट के बीच किस देश का क्या है रूख, जानें कौन किसके समर्थन में है खड़ा


कंगाल पाकिस्तान को अब रूस से मिलेगी मदद? यूक्रेन संकट के बीच पुतिन से मिलने मॉस्को जा रहे प्रधानमंत्री इमरान खान