Saudi Arab: प्राचीन अरब मार्केट साइट की खोज, पैगंबर मोहम्मद की बायोग्राफी में भी है जिक्र
Ancient Arab Market Discovered: परियोजना पर स्टडी और रिसर्च का काम पिछले 40 सालों से किया जा रहा था. अरब मार्केट साइट (Arab Market Site) का निर्धारण करने के लिए टीम ने पुरातात्विक सर्वेक्षण भी किया.
Saudi Scientific Team Discovered Site: सऊदी अरब के वैज्ञानिकों की एक टीम ने मक्का क्षेत्र में एक प्राचीन मार्केट (Ancient Souq) की साइट का पता लगाया है. ये पूर्व-इस्लामिक और प्रारंभिक इस्लामी युग के दौरान सबसे अहम अरब बाजारों में से एक के रूप में कार्य करता था. बेहद प्राचीन इस साइट को किंग अब्दुल अजीज फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड आर्काइव्स, संस्कृति मंत्रालय और उसके हेरिटेज कमीशन के आपसी सहयोग से खोजा गया.
सौक हबशा (Souq Habasha) एक प्राचीन अरब बाजार (Arab Market) था. ये अरब प्रायद्वीप के पश्चिम में तिहामाह क्षेत्र में सबसे बड़ा बाजार था.
वैज्ञानिक समिति ने क्या कहा
किंग अब्दुल अजीज फाउंडेशन के महासचिव और वैज्ञानिक समिति के प्रमुख फहद अल-सामरी ने कहा, "ऐतिहासिक जानकारी का दस्तावेजीकरण एक विशेष पद्धति के अंदर होना चाहिए. हम पैगंबर मोहम्मद की जीवन से जुड़ी कुछ साइट्स का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं. हबाशा मार्केट देश के लिए एक प्राचीन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संपत्ति होगी.''
मार्केट साइट का पता लगाने के लिए परियोजना
अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक Souq Habasha वैज्ञानिक समिति के सदस्य अब्दुल्ला अल-ज़हरानी ने कहा, "यह परियोजना मार्केट साइट का पता लगाने के लिए बनाई गई थी. यह कई संस्थाओं के साथ-साथ शोधकर्ताओं, इतिहासकारों और पैगंबर के बारे में जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के बीच ज्वाइंट को-ऑपरेशन का एक बेहतर उदाहरण है.''
40 साल से चल रहा था परियोजना पर काम
परियोजना पर स्टडी और रिसर्च का काम पिछले 40 सालों से किया जा रहा है. कमेटी की ओर से प्रस्तावित फील्ड साइट का अतिम निरीक्षण पिछले साल किया गया. सौक हबाशा वैज्ञानिक समिति के एक अन्य सदस्य अब्दुल्ला अल-वेलाई ने कहा "हमने तटीय सड़क, तिहामा रोड, सारावत पर्वत की चोटियों, साथ ही एलिफैंट रोड सहित पूरे कारवां रूट का नक्शा खींचने पर काम किया. सटीक नक्शों पर चार ट्रैक बनाए गए, जो वास्तव में मार्केट के स्थान को निर्धारित करने में मदद करते थे और फिर इतिहासकारों को सौंप दिए गए थे.''
पैगंबर मोहम्मद की बायोग्राफी में भी जिक्र
इतिहासकारों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद की बायोग्राफी में इस मार्केट का जिक्र किया गया था. इस मार्केट के स्थान का निर्धारण करने के लिए भरोसेमंद सोर्स के साथ चर्चा के बाद टीम ने स्टडी और एक पुरातात्विक सर्वेक्षण भी किया. इस क्षेत्र में ऐतिहासिक बाजार आम तौर पर पानी, वर्षा और चराई भूमि की बहुतायत वाले क्षेत्रों में स्थित थे. Souq Habasha मक्का क्षेत्र के एक तटीय शहर अर्दियात में स्थित था. यह एक विशाल बाढ़ के मैदान के बीच में है, जो पूर्व में अल-दरबत पहाड़ों से घिरा है. Souq Habasha की खोज विशेषज्ञों को प्राचीन आर्थिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में पता लगाने का अवसर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Economic Crisis: कंगाल पाकिस्तान के लिए अब अफवाहें बनी मुसीबत! झूठी खबर से खाली हुए पेट्रोल पंप