नई दिल्ली: सऊदी अरब 850 भारतीय नागरिकों को अपने जेल से रिहा करेगा. भारतीय नागरिकों को जेल से रिहा करने का फैसला सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने लिया है. भारतीय नागरिकों को छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से निवेदन किया था. इस संबंध में जानकारी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "एक और बड़ी कामयाबी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिक्वेस्ट पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने 850 भारतीय नागरिक जो वहां के जेलों में बंद हैं को छोड़ने का आदेश दिया है."


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि क्राउन प्रिंस ने भारत के हज कोटे में भी वृद्धि करने की घोषणा की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से रिक्वेस्ट किया था.


वर्तमान में भारत का हज कोटा 1.75 लाख लोगों का है जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख किया जा सकता है. वहीं, दो दिन पहले क्राउन प्रिंस पाकिस्तान के दौरे पर थे वहां भी उन्होंने 2000 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को रिहा करने की बात कही थी.


यह भी पढ़ें-

ह्यूमन राइट संस्था की रिपोर्ट से खुलासा- देश में पिछले तीन साल में गौ से संबंधित मामले में 44 लोगों की हत्या

कर्मचारी भविष्य निधि के छह करोड़ लाभुकों को आज मिल सकती है खुशखबरी

देखें वीडियो-