G20 Meet In Kashmir: सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रही जम्मू कश्मीर- लद्दाख को भारत से अलग दिखाने वाली सऊदी करेंसी
Saudi Arabia Absent In G20 Kashmir Meeting: सऊदी अरब ने एक बार फिर अपने पाकिस्तान प्रेम दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान के अपील पर सऊदी ने जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में आने से इनकार कर दिया है.

G20 Kashmir Meeting: भारत के साथ अच्छे संबंध होने के बावजूद सऊदी अरब का एक बार फिर पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. सऊदी अरब ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में चल रहे तीन दिवसीय जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में आने से इनकार कर दिया है. बैठक से पहले ही पाकिस्तान ने कई मुस्लिम देशों से इस समिट में भाग नहीं लेने की अपील की थी. सऊदी अरब के अलावा, चीन और तुर्की ने भी इस समिट में हिस्सा नहीं लिया है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत के साथ सऊदी अरब के रिश्ते ठीक हुए थे लेकिन अब एक बार फिर संबंधों में खटास आती दिख रही है. हालांकि अभी तक सऊदी अरब ने जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल न होने की वजह नहीं बताई है. हालांकि इसे कश्मीर मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है, जब कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब ने पाकिस्तान का साथ दिया है.
जम्मू कश्मीर को भारत से अलग बता चुका है सऊदी
इससे पहले साल 2020 में जब सऊदी ने जी-20 समिट की अध्यक्षता की थी तब जी-20 समिट के लिए जारी की गई विशेष मुद्रा पर छपे मैप में जम्मू कश्मीर को भारत से अलग बताया था. हालांकि तब भी भारत ने कड़ी नाराजगी जताई थी. नतीजन सऊदी अरब को यह करेंसी बदलना पड़ा था. ऐसे में सऊदी की ये करेंसी एक बार फिर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स सऊदी अरब को लेकर प्रतिक्रया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सऊदी करेंसी
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि करेंसी पर एक तरफ सऊदी किंग सलमान की फोटो है. दूसरी तरफ सऊदी G-20 का लोगो है. करेंसी के दूसरी तरफ वर्ल्ड मैप है. जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया है. बस सऊदी अरब के इसी रवैये पर यूजर्स भड़के हुए हैं. साल 2020 में भी भारत सरकार ने सऊदी अरब को उसकी हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

