सबसे कट्टर मुस्लिम देश सउदी अरब में भी अब होगा योग, इसी देश में मक्का-मदीना
21 जून को हर साल विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है. भारत में पहली बार साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को योग दिवस मनाने का फैसला किया था.
रियाद: कट्टर मुस्लिम देश सऊदी अरब की सरकार ने अब योग को खेल में शामिल करने की इजाजत दे दी है. अब बिना किसी रोक टोक के वहां योग किया जा सकता है. यह दावा अरब योगा फाउंडेशन की फाउंडर नौउफ मारवाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है.
12 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नौउफ ने लिखा, 'योग जिसका शाब्दिक अर्थ है 'यूनियन', व्यक्तियों का एक ऐसा यूनियन जो भलाई के साथ, एक शरीर को मन, भावनाओं और आत्मा के साथ विश्व से जोड़ता है वह अब सउदी अरब में समुद्र के किनारे पर आ गया है. यह कट्टरवाद की सीमाओं को पार कर गया है.'
हालांकि नौउफ का अकाउंट सोशल मीडिया साइट पर वेरीफाइड नहीं है इसलिए इसके दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जून को हर साल विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है. भारत में पहली बार साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को योग दिवस मनाने का फैसला किया था.