Covid-19: सऊदी अरब में कोरोना महामारी का कहर, भारत समेत 16 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध
Coronavirus in Saudi Arabia: पिछले कुछ हफ्तों में सऊदी अरब में Covid-19 के रोजाना मामलों में तेजी आई है जिसके बाद सरकार ने अपने नागरिकों को भारत समेत 16 देशों की यात्रा करने पर बैन लगा दिया है.
Saudi Arabia Bans Travel Over Covid-19: दुनिया भर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग अभी तक जारी है. इस बीच सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारत समेत 16 देशों की यात्रा (Travel Ban) पर प्रतिबंध लगा दिया है. पिछले कुछ हफ्तों में सऊदी अरब में कोविड-19 (Covid-19) के रोजाना मामलों में काफी तेजी आई है जिसके बाद सरकार ने अपने नागरिकों को भारत समेत 16 देशों की यात्रा करने पर बैन लगा दिया है. ताकि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना को लेकर भारत समेत 16 देशों की यात्रा पर बैन
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सऊदी अरब की सरकार ने भारत के अलावा जिन 15 देशों में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें सीरिया, लेबनान तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, लीबिया, इंडोनेशिया शामिल है. इसके अलावा वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस और बेनेजुएला भी इसमें शामिल हैं. गल्फ न्यूज ने इस बारे में रिपोर्ट किया है.
ये भी पढ़ें:
Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पेट्रोल 420 तो डीजल 400 प्रति लीटर के भाव पर
सऊदी अरब में मंकीपॉक्स का एक भी मामला नहीं
इसके अलावा अच्छी बात ये है कि सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता को आश्वासन देते हुए बताया है कि देश में मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उप स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला असिरी ने कहा है कि देश में किसी भी संदिग्ध बंदर के मामलों की निगरानी और खोज करने की क्षमता है. अगर कोई नया मामला सामने आता है तो देश के पास संक्रमण से लड़ने के लिए क्षमता भी है.
कई देशों में मंकीपॉक्स के केस
उप स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला असिरी ने कहा कि अब तक मनुष्यों के बीच संचरण के मामले बहुत सीमित हैं, और इसलिए इससे होने वाले किसी भी प्रकोप की संभावना बहुत कम है. यहां तक कि उन देशों में भी जहां मामलों का पता चला है. उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 देशों में मंकीपॉक्स के 80 मामलों की पुष्टि की है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि प्रकोप की सीमा और वजह को बेहतर ढंग से समझने के लिए काम जारी है.
ये भी पढ़ें:
QUAD Summit: मोदी की तारीफ से गूंजा क्वॉड शिखर सम्मेलन, बाइडन बोले- 'भारत सफल चीन फेल'