दुबई: सऊदी अरब ने शुक्रवार को एलान किया कि उसने अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी है. सऊदी अरब के सरकारी गजट में प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि सऊदी अरब ने एक शाही आदेश के जरिये नवंबर में उसकी नागरिकता रद्द कर दी थी. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस आदेश को अब क्यों सार्वजनिक किया गया.
सऊदी अरब ने यह एलान अमेरिकी सरकार की उस पेशकश के बाद किया है जिसमें अमेरिका ने हमजा के बारे में जानकारी मुहैया कराने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब सात करोड़ रुपए) देने का ऐलान किया था.
अमेरिका लंबे वक़्त से हमजा बिन लादेन को ढूंढने की कोशिश कर है. माना जा रहा है हमजा एक बार फिर से अपने पिता के संगठन को वापस खड़ा करने की कोशिश कर रहा है. कुछ दिन पहले हमजा के ईरान और अफगानिस्तान में छिपे होने की खबर आई थी.
बता दें कि अमरीकी नेवी सील कमांडो ने 2 मई 2011 को ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के जलालाबाद के ऐबटाबाद में मार गिराया था. ओसामा बिन लादेन 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था.
भारत ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का शानदार 'अभिनंदन', देखिए पल-पल की लगातार कवरेज