इस्लाम के गढ़ में रोबोट बना रहे एक शहर, 1 ट्रिलियन डॉलर का आ रहा खर्च
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 प्रोजेक्ट का बजट पहले 500 अरब डॉलर था, लेकिन अब कहा जा रहा कि प्रोजेक्ट का बजट अब 1 ट्रिलियन डॉलर (85 लाख 54 हजार करोड़ भारतीय रुपये) को भी पार कर सकता है.
Saudi Arabia’s Prince Dream Project : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने कुशल नेतृत्व से सऊदी अरब का शासन संभाला है. सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत तेल है. लेकिन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने देश की अर्थव्यवस्था की निर्भरता को तेल से हटाने के लिए विजन 2030 पर काम कर रहे हैं. दरअसल, क्राउन प्रिंस का विजन 2030 लाल सागर के तट पर नियोग द लाइन शहर का बसाना है. नियोग द लाइन शहर को बनाने के लिए सऊदी अरब की सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है.
नियोम शहर को बनाने में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होंगे खर्च
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इस विजन 2030 प्रोजेक्ट का बजट पहले 500 अरब डॉलर का था, लेकिन अब कहा जा रहा है इस प्रोजेक्ट का बजट अब 1 ट्रिलियन डॉलर (85 लाख 54 हजार करोड़ भारतीय रुपये) को भी पार कर सकता है.
2030 तक बनकर तैयार होना था नियोम शहर
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब का नियोम द लाइन शहर प्रोजेक्ट क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसे मोहम्मद बिन सलमान तय समय में पूरा करना चाहते हैं. बता दें कि नियोम शहर को 2030 तक बनाने का प्लान था, लेकिन यह प्रोजेक्ट अपने तय समय से काफी पीछे चल रहा है. इसकी वजह से सऊदी प्रिंस ने नियोम के सीईओ को ही बर्खास्त कर दिया, जो कि शुरू से ही इस प्रोजेक्ट को देख रहे थे.
अब रोबोट तेजी से बनाएंगे नियोम शहर
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में आई देरी को दूर करने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस अब हाईटेक रोबोट्स को तैनात करने जा रहे हैं. सऊदी को उम्मीद है कि रोबोट के आने के बाद न केवल इस प्रोजेक्ट में कार्य कुशलता बढ़ेगी, बल्कि इसमें निर्माण को और गति भी मिलेगी.
सऊदी की तकदीर बदलेगा नियोम
सऊदी क्राउन प्रिंस को ये उम्मीद है कि नियोम शहर के बनने के बाद यह पर्यटन का हब बनेगा और इसकी गैर-तेल कमाई आने वाले सालों में काफी बढ़ जाएगी. इसे बनाने में काफी मटीरियल और मजदूरों का इस्तेमाल होगा. इसी वजह से इसे रोबोटिक तरीके से करने की तैयारी है.
रोबोट्स के लिए सऊदी ने खोला खजाना
प्रोजेक्ट नियोम को ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब ने नियोम इन्वेस्टमेंट फंड के जरिए यूरोप के जीएमटी रोबोटिक्स में काफी पैसा इंवेस्ट किया है. हालांकि नियोम में किस तरह के रोबोट्स का इस्तेमाल होना है, इसकी ठीक-ठाक जानकारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
यह भी पढे़ंः भिखारियों की वजह से UAE और सऊदी अरब ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, कंगाल मुल्क ने अब उठाया ये कदम