Saudi Arabia Pakistani in Jail : पाकिस्तान अक्सर दावा करता है कि इस्लाम के गढ़ सऊदी अरब के साथ उसके बेहद मजबूत संबंध हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना भाई तक करार दिया है. वहीं, अब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है कि सऊदी अरब पाकिस्तानी नागरिकों पर बहुत ही सख्त हो गया है.


पाकिस्तान की संसद में देश के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस बात का खुलासा किया है कि करीब 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक दुनिया के अलग-अलग देशों की जेलों में बंद हैं. जिनमें से अकेले 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सऊदी अरब की जेल में बंद हैं. सऊदी की जेल में बंद ये पाकिस्तानी कई अपराधों में शामिल थे. इसी वजह से इन्हें सऊदी अरब की सरकार ने जेल में बंद किया है.


करीब 20 हजार पाकिस्तानी दुनियाभर की जेलों में हैं बंद


पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा, “19,997 पाकिस्तानी विदेश की जेलों में बंद हैं. इसमें 10,279 पाकिस्तानी सिर्फ सऊदी अरब की जेल में बंद हैं. जिन्हें वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “जिन लोगों की सजा पूरी हो जा रही है और उनके ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर हो गए हैं उन्हें फिर से जारी किया जा रहा है.”


इशाक डार ने पाकिस्तानी समुदाय से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तानी समुदाय उन लोगों का जुर्माना भरने में मदद करे जिन लोगों ने अपनी सजा पूरी कर ली है. उन्होंने यह भी कहा कि इन पाकिस्तानी लोगों को देश में वापस लाने में कोई बाधा नहीं है. सऊदी अरब द्विपक्षीय समझौते के तहत 570 कैदियों को वापस भेजने के लिए सहमत हो गया है.


किन अपराधों के लिए विदेशों की जेलों में बंद है पाकिस्तानी?


 पाकिस्तान के 88वें राजनयिक मिशन से आए आंकड़े के मुताबिक, 10 देशों में 68 पाकिस्तानी नागरिकों को मौत की सजा सुनाई गई है, जो कभी भी दी जा सकती है. दुनिया के अलग-अलग देशों की जेलों में बंद पाकिस्तानियों पर आतंकवाद, हत्या, ड्रग्स तस्करी, मानव तस्करी, अवैध प्रवासन समेत विभिन्न हमलों के आरोप लगाए गए हैं.


दुनिया में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सऊदी की जेल में बंद हैं. वहीं, पड़ोसी यूएई में 5,292 पाकिस्तानी कैद में हैं. ग्रीस में 598 जेल में हैं, जो मानव तस्करी से लेकर हत्या और दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के दोस्त देश मलेशिया और तुर्की ने भी पाकिस्तानियों को जेल में बंद किया हुआ है. जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी, जासूसी, ड्रग्स और मानव तस्करी के आरोप हैं.


यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बयान पर भड़क गया पाकिस्तान, भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पर भी जहर उगला