Saudi Arabia: क्राउन प्रिंस का मेगाप्लान, रियाद को बनाने वाले हैं दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक शहर, भारतीयों को होगा ऐसे फायदा
Saudi Arabia News: मेगा सिटी प्रोजेक्ट से 3.34 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने वाला है.सऊदी में भारतियों की अच्छी खासी संख्या है. रिपोर्ट के मुताबिक 25 लाख से ज्यादा भारतीय सऊदी में काम करते हैं.
Good News For Indians From Saudi Arabia : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद राजधानी रियाद को दुनिया का सबसे हाईटेक शहर बनाने जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रियाद वर्ल्ड का सबसे खूबसूरत शहर होगा. दरअसल क्राउन प्रिंस चाहते हैं कि रियाद सबसे आधुनिक शहर हो, इसके लिए उन्होंने न्यू मुरब्बा डेवलपमेंट कंपनी को चुना है जो प्लानिंग के साथ इस शहर को बसायेगी.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार यह डाउनटाउन शहर साल 2030 में पूरा हो जाएगा. यह शहर देश की जीडीपी में 180 बिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 48.6 बिलियन डॉलर जोड़ेगा. यह बढ़ोतरी गैर-तेल जीडीपी में शामिल होगी. माना जा रहा है कि इससे भारतीय कामगारों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह प्रोजेक्ट 19 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करेगी.
शहर में क्या होगा खास
प्लान के अनुसार, इस आधुनिक शहर में एक संग्रहालय, एक प्रौद्योगिकी और डिजाइन विश्वविद्यालय, एक बहुउद्देशीय थिएटर और 80 से अधिक मनोरंजन और संस्कृति स्थल होंगे. दरअसल, क्राउन प्रिंस चाहते हैं कि रियाद दुनिया का सबसे आधुनिक और खूबसूरत शहर हो जिनको लेकर उन्होंने मेगाप्लान बनाया है. इसे धरातल पर लागू करने के लिए प्रिंन्स ने अपना खजाना खोल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रियाद के डाउन टाउन इलाके को डेवलप करने बसाने के लिए वो करीब 800 अरब डॉलर निवेश करने जा रहे हैं.
बताते चलें कि सऊदी प्रिंस ने गुरुवार को एक कंपनी शुरू की है जा इस मेगाप्लान को जमीन पर लाने के लिए काम करेगी. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रिंस अपने प्लान को लेकर कितना गंभीर हैं. सऊदी अरब तेल निर्यात से अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है और इसी वजह से वह रियाद को महानगर में तब्दील करना चाहता है.
भारत का फायदा
सऊदी की राजधानी रियाद में मेगा सिटी प्रोजेक्ट से 3.34 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने वाला है. गौरतलब है कि सऊदी में भारतियों की अच्छी खासी संख्या है. रिपोर्ट के मुताबिक 25 लाख से ज्यादा भारतीय सऊदी में काम करते हैं. जाहिर है कि इस प्रोजेक्ट में जिन्हें काम मिलेगा, उनमें अच्छी-खासी संख्या भारतीयों की होगी.
ये भी पढ़ें: Pakistan Accident: ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरी बस, 12 लोगों की दर्दनाक मौत- 50 जख्मी