सऊदी किंग सलमान का आदेश- कोरोना संकट से लड़ने के लिए सऊदी अरब में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू
कोरोना संकट से लड़ने के लिए सऊदी किंग ने देश भर में कर्फ्यू का एलान किया है. किंग का यह आदेश अनिश्चितकाल के लिए लागू होगा.
रियादः दुनिया भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. सऊदी अरब के किंग सलमान ने इस बात की घोषणा की है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सऊदी किंग ने यह आदेश जारी किया है. दुनिया भर में कोरोना के कहर को देखते हुए सऊदी किंग ने यह कदम उठाया है. देश भर में किंग का यह आदेश लागू होगा. कर्फ्यू कब तक जारी रहेगा इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है.
सऊदी के गृह मंत्रालय के मुताबिक कहा गया है कि किंग ने 21 दिवसीय कर्फ्यू खत्म होने से पहले यह आदेश जारी किया है. इससे पहले सऊदी में कर्फ्यू का आदेश 23 मार्च को जारी किया गया था. सरकार का यह आदेश शनिवार रात को खत्म हो गया था.
सऊदी में कोरोना मरीजों की संख्या 3651 पहुंची
सऊदी में कोरोना को की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''देश में कोरोना की संख्या बढ़कर 3 हजार 651 हो गया है जिसमें से 2 हजार 919 केस एक्टिव है जबकि 57 लोग आईसीयू में हैं.''
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि कोरोना संक्रमण के कारण सऊदी अरब में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 685 लोगों का इलाज किया जा चुका है.
कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
सलमान किंग का यह आदेश सुबह सात बजे से लेकर शाम के छह बजे तक लागू होगा. पिछले हफ्ते सऊदी के कई शहरों में 24 घंटे कर्फ्यू लगाए गए थे.
गौरतलब है कि दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 लाख 80 हजार 312 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
कोरोना के कारण एक लाख आठ हजार 827 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, चार लाख चार हजार 29 लोग ठीक भी हुए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है और अब मौत के मामले में अमेरिका ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है.