Saudi Arabia’s Dream of the Desert Luxury Train : सऊदी अरब अपने देश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिडिल ईस्ट की पहली लग्जरी ट्रेन ‘ड्रीम ऑफ द डेजर्ट’ को जल्द ही शुरू करने वाला है. सऊदी अरब की ड्रीम ऑफ द डेजर्ट लग्जरी ट्रेन अपनी पहली यात्रा को अगले साल 2026 के अंत तक शुरू करने वाली है, जो कि देश के कई खूबसूरत रेगिस्तानी नजारों से होकर गुजरेगी.


यह लग्जरी ट्रेन देश में मौजूद रेल लाइनों का इस्तेमाल करके रियाद से अपने 1300 किलोमीटर की यात्रा को शुरू करके उत्तर में जॉर्डन की बॉर्डर के पास अल-कुरैयत तक की यात्रा कराएगा. कोंडे नास्ट ट्रैवेलर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक से दो दिन की इस लग्जरी यात्रा में अल-कासिम, हेल और अल-जौफ के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस दौरान किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज के नेचर रिजर्व की सीमा से होकर भी गुजरेगी.


इटली की कंपनी ने ट्रेन को किया तैयार


इस खूबसूरत लग्जरी ट्रेन को इटली की हॉस्पिटैलिटी कंपनी आर्सनेल ग्रुप ने बनाया है, जिसे सऊदी अरब रेलवे द्वारा कमिशन किया गया है. इस ट्रेन में 14 कोच होंगे, जिसमें 34 लग्जरियस सुइट होंगे. इस ट्रेन की इंटेरियर मे पहली झलक में ट्रेन की सुनहरी छतें, टाइल-फ्रंटेड बार, वेल्वेट बैंक्वेट और सऊदी अरब की परंपराओं की दिखाने वाली चीजों को दिखाया गया है, जिसे लेबनानी आर्किटेक्ट अलाइन असर डीअम्मान ने तैयार की गई है.


ट्रेन के बारे में क्या बोले सऊदी के ट्रांसपोर्ट मंत्री?


सऊदी अरब के ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मंत्री और SAR के चेयरमैन H.E. Eng. सलेह बिन नासिर अल-जस्सर ने प्रोजेक्ट के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, “नेशनल ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक स्ट्रेटजी का उद्देश्य एक इंटिग्रेटेड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को डेवलप करना है, जो सऊदी अरब के पोजिशन को एक ग्लोबल लॉजिस्टिक हब के रूप में मजबूत करेगा.”


उन्होंने कहा, “ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन हमारे विजन की प्रतिबद्धता का सबूत है. जो ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म सेक्टर्स दोनों क्षेत्रों को डेवलप करने के लिए इनोवेटिव समाधान देती है. इसके अलावा ये लग्जरी ट्रेन प्रोजेक्ट वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रकचर बनाने के लिए किंगडम के महत्वाकांक्षी पहल को भी दर्शाता है. साथ ही सऊदी अरब को एक प्रीमीयर ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर पेश करता है. यह ट्रेन लग्जरी, इनोवेशन के साथ सांस्कृतिक प्रमाणिकता को एक साथ लाती है, जिससे रेल यात्रा में एक नया स्टैंडर्ड सेट करता है.”


यह भी पढे़ंः चीन की नींद हराम कर देगा भारतीय सेना का ‘जोरावर’! Type 15 लाइट टैंक के मुकाबले कितना दमदार, जानें खासियत