Women Harassment in Saudi Arabia: सऊदी अरब साल 2034 में फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन करने वाला है. इस बीच सऊदी अरब में एक बेहद ही शर्मनाक घटना घटी है. सऊदी के स्थानीय लोगों ने दो फुटबॉलरों के पत्नियों से छेड़छाड़ की है. यह शर्मनाक घटना सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में स्पेनिश सुपर कप के दौरान घटी. इस दौरान स्टेडियम में रियल मैड्रिड और मलोर्का के बीच फुटबॉल का मैच चल रहा था.
फुटबॉल खिलाड़ियों की पत्नी ने घटना को बताया खौफनाक
फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मलोर्का की फुटबॉल खिलाड़ी डानी की पत्नी क्रिस्टीना पालवरा और डोमिनिक की पत्नी नतालिया के साथ सऊदी अरब के स्थानीय लोगों ने छेडखानी की. इसके अलावा कई लोगों ने इस दौरान घटना का वीडियो भी बनाया. वहीं, फुटबॉल खिलाड़ियों के पत्नी ने इस घटना को बेहद खौफनाक बताया है.
सऊदी की छवि को लगा झटका
फुटबॉल स्टेडियम में घटी इस घटना के बाद सऊदी अरब की छवि को बड़ा झटका लगा है. स्पेन की मीडिया ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सऊदी सरकार को जमकर फटकार लगाई है. वहीं अब सऊदी में फुटबॉल मैच कराने के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं.
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब महिलाओं के साथ लगातार खराब व्यवहार के लिए आलोचना का शिकार रहा है. वहीं, अब सऊदी सरकार ने वादा किया है कि आने वाले समय में सऊदी में महिलाओं को भी मैच देखने में मदद की जाएगी.
सऊदी क्राउन प्रिंस के सपने को लगा झटका
इस घटना से सऊदी अरब की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सपने को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने देश की अर्थव्यवस्था की निर्भरता को तेल पर से खत्म करके उसे खेल, पर्यटन और तकनीक पर आधारित करना चाहते हैं. इसकी वजह से क्राउन प्रिंस देश में फीफा वर्ल्ड कप करा रहे हैं. इसे लेकर क्राउन प्रिंस अपने सपनों के शहर नियोम के आसपास कई विशाल और अत्याधुनिक स्टेडियम बना रहे हैं ताकि दुनियाभर से खेल प्रेमियों को बुलाया जा सके.
यह भी पढे़ंः सऊदी अरब में नए वीजा नियम लागू, भारतीयों को खासतौर पर लगेगा बड़ा झटका, जानिए कैसे