दुबई: सऊदी अरब ने सोमवार कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के अपतटीय क्षेत्र में उसके दो तेल के टैंकरों पर हमला हुआ है. सऊदी अरब ने कहा है कि इस हमले से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. ईरान ने खाड़ी के समुद्र में पोतों पर हमले को चिंताजनक बताते हुए सोमवार को इसकी जांच की मांग की. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओमान के सागर में हुई घटनाएं चिंताजनक और अफसोसनाक हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्षेत्रीय सहयोगियों ने भी रविवार को फुजैरा शहर के अपतटीय क्षेत्र में रविवार को पोतों पर हुए कथित हमले की निन्दा की है. हालांकि, यूएई के अधिकारियों ने घटना की प्रकृति के बारे में नहीं बताया और न ही यह बताया कि इसके पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है. इससे पहले अमेरिका ने आगाह किया था कि ईरान क्षेत्र में समुद्री यातायात को निशाना बना सकता है. इसी चेतावनी की पृष्ठभूमि में पोतों पर हमले की खबर आई है.
गौरतलब है कि ईरान की ओर से उत्पन्न कथित खतरे का मुकाबला करने के लिए फारस की खाड़ी में अमेरिका एक विमानवाहक पोत और बी-2 बमवर्षक विमानों की तैनाती कर रहा है. छह देशों वाली खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी ने कहा कि ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतों से क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा और इसका नतीजा संघर्ष के रूप में निकल सकता है. बहरीन, मिस्र और यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार ने कथित हमले की निंदा की है.
यह भी पढ़ें-
रतलाम: ‘हुआ तो हुआ’ के जरिए पीएम मोदी ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले, कहा- ‘अब बहुत हुआ’
MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब
BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’
Phase 6: 59 सीटों पर कुल 63 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 80 तो यूपी में सबसे कम 54 फीसदी मतदान