दुबई: एमनेस्टी ने बताया कि सऊदी अरब के लोक अभियोजक (Public prosecutor) ने महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली एक महिला समेत पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के लिए मौत की सजा की मांग की है. इन पर तेल समृद्ध पूर्वी प्रांत में शिया मुस्लिम अल्पसंख्यकों द्वारा किए गए प्रदर्शन में मौजूद भीड़ को उकसाने का आरोप है और इन आरोपियों में महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता इसरा अल-गोमगाम भी हैं.


मानवाधिकार से जुड़े काम करने के लिए मौत का सामना कर रही अल-गोमगाम संभवत: पहली महिला हैं. एमनेस्टी इंटरनेशनल के पश्चिम एशिया के अभियान निदेशक समा हदीद ने बताया, 'इसरा अल-गोमगाम और चार अन्य व्यक्ति सरकार विरोधी प्रदर्शन में सामान्य तौर पर शामिल होने की वजह से सबसे ज्यादा भयानक सजा का सामना कर रहे हैं.' सऊदी सरकार के अधिकारियों ने इस पर किए गए सवालों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.