Saudi Arabia Set To Introduce Yoga: कट्टर इस्लामी मुल्क सउदी अरब की सरकार भी अब योग के प्रति गंभीर दिख रही है. सउदी अरब के लोग भी अब योग का अभ्यास करेंगे. देश के अंदर यूनिवर्सिटी में योग क्लासेज शुरू करने की तैयारी की जा रही है. अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इसके महत्व के कारण सऊदी अरब (Saudi Arabia) अपने यूनिवर्सिटी में योग (Yoga) शुरू करने के लिए तैयार है.


सउदी अरब में योग को बढ़ावा देने के लिए देश के अंदर मौजूद सभी यूनिवर्सिटी (Universities) के साथ बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश होगी.


सउदी अरब में भी अब लोग करेंग योग


सऊदी योग कमेटी के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई (Nouf Al Marwaai) के मुताबिक अगले कुछ महीनों में योग को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. अल-मरवाई ने बताया कि कमेटी यूनिवर्सिटी में योग को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. उन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए इसका अभ्यास करने के महत्व पर जोर दिया.


शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ


सऊदी योग कमेटी के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई ने आगे कहा, "योग अपने अभ्यासकर्ताओं को शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर कई स्वास्थ्य लाभ देता है". उन्होंने कहा कि विजन 2030 को प्राप्त करने के सबसे अहम स्तंभों में से एक खेल गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर गेम्स की बेहतरी के लिए काम करना है. 


खेलों की बेहतरी पर ध्यान


अल-मरवाई ने ये भी कहा कि योग केवल ध्यान और विश्राम नहीं है, जैसा कि कुछ लोग इसे मानते हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी का लक्ष्य सामान्य रूप से सभी प्रकार के योगासन को बढ़ावा देना है. खेलों की बेहतरी के लिए विशिष्ट योग चिकित्सकों की प्रतिभा को निखारना है. साथ ही स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने और उसमें भाग लेने के लिए उनका सपोर्ट करना है.


रियाद में हुआ था कार्यक्रम


यह घोषणा हाल ही में रियाद में शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से सऊदी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित 'द रोल ऑफ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स इन सपोर्टिंग द किंगडम्स विजन इन स्पोर्ट्स' नामक एक फोरम के दौरान की गई थी. अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष लियोन्ज़ एडर और इस संस्था के महानिदेशक पाउलो फरेरा के नेतृत्व में कई एक्सपर्ट और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.


ये भी पढ़ें:


Brain-Eating Amoeba: अमेरिका में ब्रेन ईटिंग अमीबा से शख्स की मौत, नाक के जरिए गया शरीर में, जानिए क्या हैं इस बीमारी के लक्षण