रेड लिस्ट में शामिल देशों की यात्रा करने वालों पर सऊदी अरब लेगा एक्शन, लगाएगा तीन साल का बैन
सऊदी अरब 'रेड लिस्ट' में शामिल देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों पर कोरोनो वायरस और इसके नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत तीन साल का यात्रा प्रतिबंध लगाएगा.
नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण दुनिया में लोगों की मौत भी हो रही है. इस बीच कई देशों ने यात्रा पर भी पाबंदियां लगा रखी है. इस बीच सऊदी अरब रेड लिस्ट में शामिल देशों में जाने वालों के लिए तीन साल की यात्रा प्रतिबंध लगाने जा रहा है.
सऊदी अरब 'रेड लिस्ट' में शामिल देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों पर कोरोनो वायरस और इसके नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत तीन साल का यात्रा प्रतिबंध लगाएगा. एक अनाम आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से कहा गया कि कुछ सऊदी नागरिक, जिन्हें मार्च 2020 के बाद मई में पहली बार अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति दी गई थी, उन्होंने यात्रा नियमों का उल्लंघन किया था.
कानूनी जवाबदेही
अधिकारी ने कहा, 'जो कोई भी इसमें लिप्त होगा, वो वापसी पर कानूनी जवाबदेही और भारी दंड के अधीन होंगे और तीन साल के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.' सऊदी अरब ने अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, लेबनान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.
कितने केस?
अधिकारी ने कहा, 'आंतरिक मंत्रालय इस बात पर जोर देता है कि नागरिकों को अभी भी सीधे या किसी अन्य देश से इन देशों या किसी अन्य देश में यात्रा करने पर प्रतिबंध है, जो अभी तक महामारी को नियंत्रित नहीं कर पाया है या जहां नए तनाव फैल गए हैं.' वहीं लगभग 3 करोड़ की आबादी वाले सबसे बड़े खाड़ी राज्य ने मंगलवार को 1379 नए कोरोना केस दर्ज किए. जिससे कुल मामले बढ़कर 5,20,774 हो गए हैं और अब तक 8189 मौतें हुईं हैं. इसने देखा कि दैनिक संक्रमण जून 2020 में 4,000 के ऊपर के शिखर से जनवरी की शुरुआत में 100 केस तक से नीचे आ गया.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases: देश में 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, 3 हफ्तों में सबसे ज्यादा