नई दिल्ली: एक देश के तौर पर सऊदी अरब ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुई महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत दे दी है. देश की सरकारी मीडिया के हवाले से ख़बर आई है कि शाह सलमान ने महिलाओं को ये आज़ादी देते हुए कहा है कि वे अब गाड़ी चला सकती हैं. इस आदेश को 24 जून 2018 से लागू किया जाएगा


सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बीते मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी. बताते चलें कि इसके लिए एक कमिटी बनाई गई है. ये कमिटी एक महीने के भीतर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. बताते चलें कि सऊदी अरब एकमात्र ऐसा देश है, जहां महिलाओं को ड्राइविंग की आज़ादी नहीं है.


सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं. देश में महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार दिलाने के लिए लंबे समय से मुहिम चलाई जा रही है. ये भी जानकारी है कि महिलाओं को नियम तोड़ने के लिए सजा तक दी गई. ऐतिहासिक ये है कि रंग लाती मुहिम महिलाओं को वो अधिकार दिलाने वाली है जिसकी लड़ाई लंबे समय तक चली है.