सऊदी अरब कोविड-19 के बीच मक्का तीर्थयात्रियों के लिए जारी करेगा एप
सऊदी अरब ने सोमवार को इस बारे में नया ब्योरा जारी किया कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले सात महीने से बंद मक्का की तीर्थयात्रा को धीरे-धीरे कैसे शुरू किया जाए.
रियादः कोरोना वायरस महामारी के चलते सऊदी अरब में तीर्थयात्रा पर रोक लगी हुई है. सऊदी अरब ने सोमवार को इस बारे में नया ब्योरा जारी किया कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले सात महीने से बंद मक्का की तीर्थयात्रा को धीरे-धीरे कैसे शुरू किया जाए.
हज मंत्री मुहम्मद बेंतेन ने कहा कि सल्तनत एक ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत करेगी जिससे सऊदी अरब के नागरिक, निवासी और आगंतुक ‘उमरा’ करने के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा इसके लिए समय और तारीख आरक्षित कर सकेंगे.
महामारी के चलते भीड़भाड़ से बचने और लोगों के बीच शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. वर्चुअल सेमिनार में शामिल हुए मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि तीर्थयात्रा कब शुरू होगी और एक बार में कितने तीर्थयात्रियों को अनुमति होगी.
यह भी पढ़ें- मिस्र: खुदाई में कब्रिस्तान से मिले 2500 साल पुराने ताबूत, मंत्री ने देर से ऐलान के पीछे बताई ये वजह
भारत के आर्थिक मदद पर मालदीव ने जताया आभार, चीन की चिंता बढ़ी