सऊदी अरब: विदेशी मुसलमानों को मिली उमरा करने की इजाजत, 10 अगस्त से हो रही शुरुआत
दुनिया भर के मुसलमान 10 अगस्त से उमरा कर सकेंगे. हज और उमरा कमेटी के सदस्य हानी अली अल हरीरी ने पुष्टि की है. श्रद्धालु 6 हजार एजेंसियों और 30 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रा की बुकिंग करवा सकेंगे.
![सऊदी अरब: विदेशी मुसलमानों को मिली उमरा करने की इजाजत, 10 अगस्त से हो रही शुरुआत Saudi Arabia Umrah for foreign pilgrims to resume from August ten सऊदी अरब: विदेशी मुसलमानों को मिली उमरा करने की इजाजत, 10 अगस्त से हो रही शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/18347a2e029f22d7ad370abaa5137345_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सऊदी अरब की मीडिया ने जानकारी दी है कि अधिकारियों ने इस साल दुनिया भर के मुसलमानों को भी उमरा की इजाजत देने का फैसला किया है. दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए उमरा की शुरुआत 10 अगस्त से होगी. हज और उमरा कमेटी के सदस्य हानी अली अल हरीरी ने सरकारी अल अरबिया टीवी से पुष्टि की है कि उमरा की इच्छा रखनेवाले दुनिया भर में करीब 6 हजार एजेंसियों और 30 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रा की बुकिंग करवा सकेंगे.
दुनिया भर के मुसलमानों को उमरा की इजाजत
करीब 500 कंपनियां विदेशी श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रही हैं इस शर्त के साथ कि उनका टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ पूरा हो चुका होगा. उमरा करानेवाली सऊदी कंपनियां रहने की जगह, यातायात के साधन और सभी सेवाएं मुहैया कराएंगी. अभी तक उमरा की सुविधा सिर्फ सऊदी शहरियों और प्रवासियों के लिए है. तवाफ करते वक्त श्रद्धालुओं को फर्श पर बने निशान का पालन करने की जरूरत होगी जैसा कोविड-19 महामारी और हज के दौरान किया गया था.
हज से कैसे अलग है उमरा?
उमराह स्वैच्छिक और सुन्नत है जबकि हज शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत मुसलमानों पर फर्ज है. हज इस्लाम के पांच सतूनों में से एक है. जिंदगी में एक बार संपन्न मुसलमानों को मक्का-मदीना जाकर हज करना जरूरी होता है. हज इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने की 8-13 तारीख के बीच किया जाता है जबकि उमराह के लिए समय की बाध्यता नहीं है. कभी भी सऊदी अरब जाकर उमरा किया जा सकता है. सऊदी अरब से बाहर के यात्रियों को स्पेशल उमराह वीजा की जरूरत होती है. ये वीजा एक महीने तक मान्य रहता है. सऊदी अरब और आसपास रहनेवाले लोग बिना किसी खास दस्तावेज के उमराह कर सकते हैं.
राज की बात: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद अब क्या करेगा भारत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)