Saudi Arabia Visa Rules: भारतीय नागरिकों को अब सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाने के लिए बड़ी सहूलियत दी गई है. सऊदी अरब की सरकार ने भारतीयों को वीजा प्राप्त करने के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र यानी Police Clearance Certificate जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.


सऊदी अरब के दूतावास ने बृहस्पतिवार, 17 नवंबर को यह घोषणा की है. दूतावास की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत यह फैसला लिया गया है. सऊदी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


ट्वीट  में कहा गया है कि, “सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर, उसने भारतीय नागरिकों को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है.”


इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब की यात्रा के लिए वीजा प्राप्त करने में पीसीसी की आवश्यकता नहीं होगी. दूतावास ने कहा कि वह सऊदी अरब में शांति से रहने वाले 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना करता है.






नई दिल्ली में सऊदी दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, "किंगडम ऑफ सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर, किंगडम ने भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है."


यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: रूस ने क्रूज मिसाइल से किया अटैक, यूक्रेन ने हवा में ही उड़ा दी धज्जियां, देखें वीडियो