सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर बहुत ही गंभीर आरोप लगा है. ब्रिटेन के एक अखबार ने दावा किया है कि 2018 में अमेजन के मालिक और दुनिया के अमीर शख्स जेफ बेजोस का फोन सुल्तान ने हैक करावया था. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि जेफ बेजोस के फोन से फोटो या डाटा लिया गया था या नहीं.
सऊदी के सुल्तान मोहम्मद बिन सलमान ने क्यों की साजिश ?
अखबार इतना दावा जरुर करता है बेजोस के फोन से कुछ ही देर में बड़ी तादाद में डाटा हटाया गया था. फोन हैंकिंग का पता उस वक्त चला जब क्राउन प्रिंस के निजी अकाउंट से बेजोस को व्हाटएस मैसेज आया. डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण नतीजों के मुताबिक बड़ी संभावना है कि फोन में घुसपैठ एक वीडिय फाइल के जरिए की गयी थी. अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी अरब के सुल्तान और दुनिया के अमीर शख्स में दोस्ती है. दोनों एक दूसरे को मैसेज एक्सेंज करते हैं. 2018 की 1 मई को अवांछित फाइल भेजा गया था. ये वीडियो फाइल सऊदी सुल्तान के अकाउंट से भेजा गया था.
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने हैकिंग की आशंका से नहीं किया इनकार
संयुक्त राष्ट्र के दो अधिकारियों ने बताया कि फोन हैकिंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. ये हैकिंग प्रिंस सलमान बिन मोहम्मद के व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए की गई. इसके पीछे मकसद सऊदी की खबरों को प्रभावित करने की कोशिश हो सकती है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने बुधवार को फोरेंसिक विश्लेषण की रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसके बाद माना जा रहा है कि अमेरिका और सऊदी अरब के बीच तनाव का नया रास्ता खुल सकता है. इससे पहले भी दोनों मुल्कों के बीच 2018 में वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खागोशी की बेरहमी से हत्या पर संबंधों में कड़वाहट देखी गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि बेजोस की फोन हैकिंग और सर्विलांस की टाइमिंग पर और जांच की जरुरत है. हालांकि अलग से न्यूयार्क में बेजोस के गर्लफ्रेंड के भाई की भूमिका पर जांच की जा रही है.