Joe Biden in Saudi: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) अपने दो दिवसीय इजराइल (Israel) दौरे के बाद शुक्रवार को सीधे सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचे हैं. इजराइल से सीधे सऊदी अरब जाने वाले पहले जो बाइडन (Joe Biden) पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. इस दौरान सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने जो बाइडेन का भव्य स्वागत किया.
युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने अपने शाही महल में राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत किया. बता दें कि यह दोनों के बीच पहली मुलाकात है. फिलहाल इससे पहले 14 जुलाई को गुरुवार के दिन I2U2 क्वाड समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान संग बातचीत भी की थी.
मानवाधिकार को लेकर बाइडेन ने की थी सऊदी अरब की आलोचना
बता दें कि राष्ट्रपति बनने से पहले जो बाइडेन ने मानवाधिकार को लेकर सऊदी अरब की काफी आलोचना की थी. ऐसे में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ जो बाइडेन की यह मुलाकात दो देशों के बीच दूरी को खत्म करने की दिशा में एक शुरुआत के तौर पर देखी जा रही है.
सऊदी अरब की यात्रा अमेरिकी हितों को देगी बढ़ावा
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचने से पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से सऊदी साम्राज्य के आलोचक और पत्रकार जमाल खशोगी (Journalist Jamal Khashoggi) की हत्या को लेकर सवाल उठाए जाने की बात कही गई तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं में दिया था. उनका कहना है कि वह मानवाधिकार मामलों के लेकर कभी चुप नहीं रहेंगे. फिलहाल सऊदी अरब की यात्रा अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने के लिए की गई है.