Saudi Crown Prince On Palestine: मोहम्मद बिन सलमान, जो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं. उन्होंने फिलिस्तीन के संबंध में ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर दुनियाभर के मुस्लिम देश परेशान हैं. अमेरिकी मैगजीन द अटलांटिक ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मोहम्मद बिन सलमान फिलिस्तीन के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखते हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से एक बातचीत के दौरान किया था. 


इस साल जनवरी में ब्लिंकन के सामने फिलिस्तीन के संबंध पर बात करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस ने अपनी राय दी थी. जब अमेरिकी नेता सऊदी अरब के दौरे पर थे. बातचीत में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर बात हुई थी. उसी वक्त फिलिस्तीन मुद्दे का जिक्र हुआ, जिसमें स्थिति को बेहतर करने पर जोर दिया गया था.


मेरे देश के लोग फिलिस्तीन को ज्यादा नहीं जानते- सऊदी क्राउन प्रिंस
द अटलांटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का कहना था कि उनके देश के 70 फीसदी लोग उनकी उम्र से छोटे हैं. उन्हें फिलिस्तीनी मुद्दे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वो पहली बार जारी संघर्ष के दौरान गाजा में हो रहे इजरायली हमले के चलते फिलिस्तीन के बारे में जान रहे हैं. इस वजह से सउदी के लोगों को इस बात से ज्यादा मतलब नहीं है.


उन्होंने आगे कहा,'' यही कारण है कि फिलिस्तीन को लेकर मेरी भी कोई व्यक्तिगत रूचि नहीं है.'' लेकिन उन्होंने फिलिस्तीनी स्टेट की स्थापना के मुद्दे पर इजरायल के साथ बात करने पर जोर दिया.


फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने पर जेल
हालांकि, सऊदी अधिकारी ने उन दावों का खंडन किया जिसमें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन को लेकर अपनी राय दी. मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अधिकारी ने मोहम्मद बिन सलमान और एंटनी ब्लिंकन के बीच ऐसी कोई भी बातचीत न होने का दावा किया. इसके अलावा कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है.


बता दें कि फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शन हुए. हालांकि, सऊदी अरब में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ. बल्कि वहां किसी को इजाजत भी नहीं दी गई. 


ये भी पढ़ें: Nasrallah Death: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की डेड बॉडी बरामद! शरीर पर चोट के निशान नहीं, मौत पर सस्पेंस