Pakistan: 'सावधान रहें, आना जाना कम करें', सऊदी अरब ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को किया अलर्ट
Saudi Arab: बीते दिनों पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत होने के बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की.
![Pakistan: 'सावधान रहें, आना जाना कम करें', सऊदी अरब ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को किया अलर्ट Saudi embassy advises its citizens in Pakistan to remain careful amid new year celebrations Pakistan: 'सावधान रहें, आना जाना कम करें', सऊदी अरब ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/7d16ad5ebef0f0aea906314e716b0cf71672075666748315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saudi Embassy Issues Advisory IN Pakistan: पाकिस्तान में नये साल के जश्न को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arab) ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को नये साल में पाकिस्तान में सावधान रहने और बाहर आना जाना कम करने को कहा है.
सऊदी अरब की यह एडवाइजरी पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के अपने कर्मचारियों पर हमले की आशंका के चलते दी है. हाल ही में अमेरिका ने अपने कर्मचारियों को हमले की आशंका के चलते इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया था. कुछ अन्य दूतावासों ने भी राजधानी में अपने कर्मचारियों और नागरिकों को कुछ समय के लिए विशेष रूप से 1 जनवरी तक बाहर आने जाने में रोक लगा दी है.
#تنبيه pic.twitter.com/6A7Q7z3lAl
— السفارة في باكستان - سعودی سفارت خانہ (@KSAembassyPK) December 26, 2022
इस्लामाबाद पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
इस्लामाबाद पुलिस ने भी राजधानी में संभावित हमलों के इनपुट के बाद हाईअलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर चेकिंग बढ़ा दी है और जनता से निरीक्षण में सहयोग करने का अनुरोध किया है.
एडवाइजरी पर क्या बोला सऊदी अरब?
सऊदी अरब ने नये साल के दौरान पाकिस्तान में मौजूद सऊदी अरब के नागरिकों को सावधान रहने और जरूरी काम नहीं होने की दशा में बाहर नहीं आने जाने की सलाह दी थी. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद में सुरक्षा हाईअलर्ट पर है, अगर नागरिकों को कोई भी असुविधा होती है तो वह दूतावास में संपर्क कर सकते हैं.
पिछले हफ्ते राजधानी में हुआ था ब्लॉस्ट
बीते दिनों इस्लामाबाद में एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत एक टैक्सी चालक की जान चली गई थी. इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) ने बताया कि 2014 के बाद से इस्लामाबाद में हुआ यह पहला आत्मघाती हमला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)