क्राउन प्रिंस से इजरायल के पीएम नेतन्याहू की मुलाकात की खबरें, साऊदी के विदेश मंत्री ने किया खारिज
इजरायल मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ चोरी छिपे बैठक की. जिस पर साऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने ट्वीट कर इस बात का पूरी तरह खंडन किया है.
तेल अवीव: इजरायल मीडिया ने सोमवार को खबर दी थी कि देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ चोरी छिपे बैठक की थी. जिसके बाद अब साऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने ट्वीट कर इस बात का पूरी तरह खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई है. ये सभी खबरे गलत है इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
I have seen press reports about a purported meeting between HRH the Crown Prince and Israeli officials during the recent visit by @SecPompeo. No such meeting occurred. The only officials present were American and Saudi.
— فيصل بن فرحان (@FaisalbinFarhan) November 23, 2020
इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख साथ मौजूद थे- इजरायल मीडिया
दरअसल, सोमवार को इजरायल मीडिया ने बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ गुप-चुप तरीके से बैठक की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कान समाचार का हवाला देते हुए कहा कि नेतन्याहू इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी, योसी कोहेन के प्रमुख के साथ गए थे. दोनों ने क्राउन प्रिंस और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की, जो सऊदी अरब में मौजूद थे.
कान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक उत्तर-पश्चिमी सऊदी अरब के नेओम शहर में हुई. हिब्रू भाषा के हारेत्ज अखबार ने विमानन ट्रैकिंग डेटा प्रकाशित किया, जिसमें नेतन्याहू के विमान को जमीन पर लगभग पांच घंटे बाद इजरायल लौटते दिखा गया.
यह भी पढ़ें.
अमेरिका: डोनल्ड ट्रंप ने मानी हार, सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी
अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की