Saudi Red Palace: सऊदी अरब ने अपने शानदार शाही महल 'रेड पैलेस' को किराए पर देने का फैसला किया है. सऊदी की राजधानी रियाद में स्थितर यह शाही महल करीब 9 एकड़ में फैला हुआ है, इस महल में पर्यटक अब शाही अंदाज का लुत्फ उठा सकेंगे. शाही परिवार के इस महल में किंग सऊद बिन अब्दुल अजीज रहा करते थे. रेड पैलेस को 1940 के दशक में उस समय के क्राउन प्रिंस के लिए बनाया गया था. अब इस महल को एक अल्ट्रा लग्जरी होटल में तब्दील किया जा रहा है. इसे इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले मेहमान सऊदी के शाही जीवन का अनुभव कर सकें.


फाइनेंशियल पोस्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हॉस्पिटैलिटी कंपनी बुटीक ग्रुप द्वारा इस महल में रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. रेड पैलेस जब साल 2025 में खुलेगा तो इसमें 70 कमरे होंगे, जिसमें पर्यटक शाही जीवनशैली जी सकेंगे. इस महल में पर्यटकों को रहन-सहन के साथ ही खानपान में भी शाही परिवार की झलक दिखेगी. रेड पैलेस के मेन्यू में सऊद परिवार की पसंदीदा भोज्य पदार्थ शामिल होंगे. होटल में सऊदी के प्राचीन तरीकों से स्पा ट्रीटमेंट में भी हो सकेगा. इसके साथ पूरे होटल में गुलाब की खुशबू हवा में फैली रहेगी.


रेड पैलेस में शाही अंदाज में होगा स्वागत
बुटिक ग्रुप ने बताया कि रेड पैलेस देश का अनोखा होटल होगा, जो पर्यटकों को एक अलग अनुभव देगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह होटल काफी महंगा होगा, बाजार में अन्य लग्जरी होटल के मुकाबले इसका किराया, काफी अधिक हो सकता है. ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क डी कोसिनिस ने कहा कि यह होटल राजसी व्यवहार का अनुभव कराएगी, जहां हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जाएगा. इस होटल के माध्यम से पर्यटकों को सऊदी की संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. साथ ही यहां आने वाले लोगों का एक राजा की तरह स्वागत होगा.


पैलेस का इतिहास बताएगी आबोहवा
सऊदी की राजधानी रियाद स्थित एयरपोर्ट से कार के जरिए एक घंटे में रेड पैलेस पर पहुंचा जा सकेगा. यहां पर होटल के कर्मचारी शाही कपड़ों में मेहमान का स्वागत करेंगे. इस जगह पर पहुंचने के बाद रेड पैलेस के इतिहास के बारे में बताया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस पैलेस में परिवर्तन के लिए बुटिक ग्रुप ने काफी रिसर्च की है, इसके साथ ही शाही परिवार के लोगों के साथ काफी समय बिताया है. बुटीक ग्रुप का कहना है कि इस पैलेस में ज्यादातर कर्मचारी स्थानीय होंगे.


यह भी पढ़ेंः Top-10 Muslim countries: दुनिया के टॉप-10 मुस्लिम आबादी वाले देश कौन से हैं? इस देश में मुसलमानों की सबसे अधिक आबादी