MBS Love Story: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि इस मामले में सलमान काफी सतर्क रहते हैं. यहां तक की इनकी शादी कब हुई लोग जान नहीं पाए. करीब तीन साल बाद लोगों को पता चल सका कि सऊदी प्रिंस शादीशुदा हैं. फिलहाल, अभी मोहम्मद बिन सलमान के पांच बच्चे हैं और लाइमलाइट से बहुत दूर रहते हैं. मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी चचेरी बहन प्रिंसेज सारा बिंत मशौर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से शादी की है.


बताया जाता है कि सलमान ने साल 2006 में गुपचुप तरीक से प्रिंसेज सारा से शादी की थी. सारा बिंत मशौर अल सऊद क्राउन प्रिंस की चचेरी बहन हैं. सारा को लेकर मीडिया में बहुत कम जानकारी मौजूद है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक उनकी शायद एक तस्वीर मीडिया में आ सकी है. प्रिंसेज सारा सऊदी के शाही परिवार की ही सदस्य हैं और किंग अब्दुलअजीज उनके दादा हैं.


लाल सागर के पास रहती हैं सलमान की पत्नी
मोहम्मद बिन सलमान अपने विदेश दौरे के दौरान सारा को कही नहीं ले जाते हैं. सारा अपने पांच बच्चों के साथ जेद्दा के अल सलाम शाही महल में रहती हैं. बताया जाता है कि एक महल उनका लाल सागर के पास भी है. सूत्रों का कहना है कि क्राउन प्रिंस जिस तरह से अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं, ठीक उसी तरह से उनकी पत्नी भी काफी गुस्सैल मानी जाती हैं. कहा जाता है कि शादी के शुरुआती दिनों में घरेलू हिंसा भी हुई थी. सऊदी के बॉडीगार्ड ने भी सारा के साथ घरेलू हिंसा की पुष्टि की थी. 


हॉलीवुड स्टार को प्रिंस ने दिया था प्राइवेट जेट
सऊदी प्रिंस के बारे में कहा जाता है कि वे एक बार हॉलीवुड स्टार लिडंसे लोहान को दिल दे बैठे थे. पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय सऊदी प्रिंस लिडंसे के आसपास मंडराने लगे थे, जब वो कुछ समय के लिए दुबई में रह रही थी. रिपोर्ट की मानें तो प्रिंस ने लिडंसे को अपना प्राइवेट जेट और गिफ्ट से भरा क्रेडिट कार्ड भी दिया था. उस समय लिडंसे बड़े गर्व के साथ प्रिंस के संदेशों को सार्वजनिक करती थी.


लिडंसे ने प्रेम-संबंध को नकारा
दूसरी तरफ सऊदी प्रिंस के साथ लव लाइफ को लेकर लिडंसे ने न में जवाब दिया था. लिडंसे के प्रतिनिधित किसी भी तरह के प्रेम संबंध से इंकार किया था, उन्होंने क्रेडिट कार्ड देने के मसले को भी सिरे से खारिज किया. कहा कि दोनों लोगों की सिर्फ एक मुलाकात हुई थी. फिलहाल, इस सयम सऊदी प्रिंस एक आलीशान जिंदगी जीते हैं, अपनी पत्नी और बच्चों को सार्वजनिक जीवन से दूर रखते हैं. प्रिंस नियोम में एक सपनों का शहर बनवा रहे हैं, जिसमें दुनिया के अरबपति घर खरीद सकेंगे. 


यह भी पढ़ेंः पापुआ न्यू गिनी में भारी तबाही, भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों की मौत का अनुमान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी