Neom City Project: सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट नियोम सिटी पर ग्रहण लग गया है, कई कारणों की वजह से अब इस प्रोजेक्ट को छोटा किया जा रहा है. लाल सागर के किनारे सऊदी प्रिंस ने जो सोचा था, वह अब होता नहीं दिख रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह सऊदी के खजाने में कमी बताई जा रही है. सऊदी अरब के काला सोना कहे जाने वाले तेल ने प्रिंस को धोखा दे दिया है. 


दरअसल, तेल के बल पर सऊदी अरब वर्षों से मालामाल रहा है. इतना ही नहीं बल्कि तेल और गैस के दम पर सऊदी अरब का दुनिया भर में दबदबा रहा है. सऊदी में अभी भी भेल ही भारी मात्रा में तेल है, लेकिन अब उसको एहसास हो गया है कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है, ऐसे में सऊदी की आमदनी बंद होने वाली है. इसी वजह से सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान विजन 2030 पर काम कर रहे हैं, जिसमें सऊदी का पर्यटन बढ़ाना है. सऊदी अरब अब तेल पर निर्भरता कम करने के लिए पर्यटन और टेक कंपनियों पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में सऊदी के प्रिंस ने नियोम शहर बसाने का प्लान बनाया था. 


सऊदी की तेल से होने वाली कमाई घटी
सऊदी के प्रिंस लाल सागर के पास रेगिस्तान में नियोम शहर बसा रहे हैं. इस शहर में उड़ने वाली कारें चलेंगी और आलीशान महल बनेंगे. इस शहर को अरबपतियों के ठिकाने के तौर पर डेवलप किया जा रहा है. सऊदी अरब की कोशिश थी कि 500 अरब डॉलर खर्च करके नियोम शहर बसाया जाए, ताकि दुबई को पीछे छोड़ा जा सके. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता दिख रहा है, क्योंकि तेल से होने वाली कमाई कम हो गई है. 


अब सिर्फ 2.4 किलोमीटर में शहर बनाने का प्लान
सऊदी सरकार के एक सलाहकार ने बताया कि नियोम प्रोजेक्ट की समीक्षा की जा रही है, इसमें आ रही अधिक लागत की वजह से इसके कुछ प्लान छोटे किए जाएंगे और कुछ को बाद में बनाया जाएगा. नियोम शहर को सऊदी 170 किलोमीटर में बसाना चाहता था, जहां पर 90 लाख लोग रह सकें, लेकिन अब ताजा प्लान में मात्र 2.4 किलोमीटर में इस शहर को बसाने की योजना है. नियोम शहर को इस तरह से डेवलप किया जाएगा कि यहां पर किसी भी कार या सड़क की जरूरत नहीं होगी. इस शहर से एक अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेन गुजरेगी जिससे पूरे शहर में 20 मिनट के भीतर पहुंचा जा सकेगा. 


सऊदी प्रिंस ने अपने ही लोगों की ली जान
सऊदी सरकार का अनुमान है कि इस शहर के निर्माण में 500 अरब डॉलर का खर्च है, लेकिन कुछ विश्लेषकों का मानना है कि नियोम शहर का कुल खर्च 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. सऊदी इस प्रोजेक्ट के लिए चीन से पैसे भी मांग रहा था, लेकिन चीन ने नहीं दिया. बताया जाता है कि नियोम शहर के लिए सऊदी ने अपने ही नागरिकों का खून बहाया है. कई ऐसे लोगों की हत्या करवा दी गई या उन्हें जेल में डाल दिया गया जो नियोम शहर में बाधा बन रहे थे. जिसकी वजह से सऊदी प्रिंस की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. 


यह भी पढ़ेंः Haj Pilgrimage Death: मक्का की पवित्र हज यात्रा में मरने वालों की संख्या 1300 के पार, 98 भारतीय नागरिक भी शामिल