Pakistani Beggars In Saudi Arabia: अब पाकिस्तान न सिर्फ आतंकवाद बल्कि अपने देश के भिखारियों को लेकर भी दुनियाभर में बदनाम हो गया है. मध्य पूर्व के कई देश तो पाकिस्तानी भिखारियों से इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने शहबाज सरकार को चेतावनी तक दे दी है. पूरी दुनिया से आ रही शिकायत के बाद अब पाकिस्तान ने भिखारियों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. शहबाज सरकार ने भिखारियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है.
4,300 भिखारियों को ECL में डाला
सऊदी अरब समेत कई देशों की शिकायत के बाद शहबाज सरकार ने 4,300 भिखारियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि जिन भिखारियों का नाम इस लिस्ट में है वो अब देश से बाहर नहीं जा सकते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में सऊदी ने पाकिस्तान की सरकार से शिकायत की थी कि हज और उमराह वीजा लेकर लोग वहां आ रहे हैं और मक्का मदीना में भीख मांग रहे हैं. इस कारण सऊदी में भिखारियों की संख्या बढ़ गई है. सऊदी की नाराजगी के बाद पाकिस्तान ने ये एक्शन लिया है जिसकी जानकारी मोहम्मद बिन सलमान की सरकार को दी गई है.
पाकिस्तान ने सऊदी अरब को दी जानकारी
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने भिखारियों की ECL लिस्ट के बारे में सऊदी अरब को जानकारी दी. सऊदी के डिप्टी इंटीरियर मंत्री नासिर बिन अब्दुलअजीज अल दावूद को लिस्ट में दर्ज नामों की सूचि सौंपी गई.
सऊदी ने दी थी चेतावनी
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि वह उमराह और हज वीजा के तहत यात्रा करने वाले भिखारियों पर गंभीरता से और तत्काल संज्ञान ले. रियाद ने इस्लामाबाद के धार्मिक मामलों के मंत्रालय से कहा था कि वह ऐसे लोगों को मिलने वाले वीजा पर रोक लगाए. सऊदी सरकार ने अपनी चेतावनी में कहा कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक देश में भीख मांगते पकड़े गए. उन्हें वापस भेज दिया गया.
रियाद के मुताबिक ये पाकिस्तानी भिखारी उमराह और हज वीजा के तहत सऊदी अरब में दाखिल हुए थे और अपना समय मक्का और मदीना की सड़कों पर भीख मांगने में बिता रहे थे.
सऊदी ने कहा था कि यदि स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इसका पाकिस्तानी उमराह और हज यात्रियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.