Scarlet Fever in UK: एक ओर चीन (China) सहित दुनिया में कई देशों में कोरोना (Corona) का कहर जारी है तो वहीं इसी बीच ब्रिटेन (UK) में स्कारलेट बुखार (Scarlet Fever) ने तांडव शुरू कर दिया है. ब्रिटेन में स्कारलेट बुखार के 30 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 16 बच्चों की मौत भी हो गई है. यूके की एक हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने मीडिया को बातचीत में बताया है कि पिछले सप्ताह ही यूके में स्कारलेट के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्कारलेट बुखार भी कोविड की तरह से नए देशों की ओर कदम बढ़ा रहा है. 


द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यूके में 12 सितंबर से लेकर अभी तक कुल 27 हजार लोग इस नए बुखार की जद में आ चुके हैं. न्यूज एजेंसी ने बताया कि पहले के अनुमान के विपरीत इस बुखार के बड़े पैमाने पर केस सामने आए हैं. इसके पीछे इस बुखार का तेजी से संक्रमण होना है. यूके में ये आंकड़ा स्थानीय डाक्टरों की ओर से आया है जिन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा टीम को इसके बारे में सूचित किया था. यूके में ये बुखार पहले की तुलना में 128 फीसदी ज्यादा तेजी से फैला है. 


जानिए कैसे हैं स्कारलेट बुखार के लक्षण
यूके में तेजी से फैल रहे स्‍कारलेट बुखार में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इस बीमारी में तेजी से खांसी और गले में सूजन के साथ तेज बुखार हो जाता है. इस बुखार में पीड़ित शख्स को 12 घंटे से 48 घंटे के बीच स्किन पर चकत्ते निकलने शुरू हो जाते हैं. इस दौरान बच्चों को उल्टी भी आती है. यूके के बाद इस बुखार ने अमेरिका का रुख किया है. अमेरिका में कई बच्चे इन लक्षणों से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस नए बुखार को लेकर बाइडेन प्रशासन अलर्ट हो गया है. 


स्कारलेट के कुल मरीजों की संख्‍या 30 हजार तक पहुंची
स्कारलेट बुखार (Scarlet Fever) इसके पहले साल 2017 और साल 2018 में भी सामने आया था, लेकिन तब मामले सीमित थे. इस बार स्कारलेट बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है. एजेंसी ने बताया कि इस साल 11 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर के बीच स्कारलेट बुखार के कुल 9,482 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यूके में स्कारलेट से पीड़ित मरीजों (Scarlet Patient) की संख्या का आंकड़ा 30 हजार तक पहुंच गया है. एजेंसी ने बताया कि स्कारलेट बुखार से यूके में 18 साल से कम उम्र के 16 बच्‍चों की मौत हो चुकी है. स्‍कारलेट बुखार बैक्‍टीरिया (Bacteria) की वजह से फैलता है.


यह भी पढ़ें: 


Richard Verma: कौन हैं भारतीय मूल के रिचर्ड वर्मा, जिन्हें जो बाइडेन ने अमेरिका में दी बड़ी जिम्मेदारी